क्या Whatsapp की प्राइवेसी पर लग जायेगी रोक?
क्या Whatsapp एप हो जाएगा बंद ऐसा कोन सा है देश जो Whatsapp बंद करने की बना रहा हे योजना. यूके की सरकार ने गैरकानुनी कंटेंट पर रोक लगाने के लिए कुछ योजना सोची है. यूके की सरकार ऑनलाइन सेफ्टी बिल पेश कर रही है. Whatsapp और Signal जैसी सोशल मीडिया ने अपने यूजर को बहुत प्राइवेसी दे रखी है और सरकार यह चाहती है कि उनको प्राइवेसी ना मिले. लेकिन देश का हर बन्दा प्राइवेसी की मांग तो करता ही है. मेटा ने मालिकाना हक वाली मैसेजिंग ऐप ने यह कहा की अगर यूके ने यह बिल पास किया तो वो ब्रिटेन में सर्विस देना बंद कर देगा.
यह भी पढ़े: PI DAY : world pi day celebrate on 14 march around the world
मेटा बिल के विरोध में
Whatsapp इस बिल के विरोध में है.क्यूकि एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ कभी भी वो कंटेंट को स्कैन नही कर सकते लोगो का प्राइवेसी को लेकर Whatsapp पर भरोसा बना हुआ है और जाहिर सी बात है वो उसको ख़तम करना नही चाहेगा अगर ऐसा हुआ तो लोग इसको यूज़ करना ही बंद कर देगें और एक देश की वजह से वो अपनी एप को रिस्क में नही डालेगा इसलिए मेटा ने इस बिन का विरोध करते हुए साफ़ खे दिया है की अगर यह बिल पास किया गया तो वो ब्रिटेन में सर्विस देना बंद कर देगे.
हेड ने दी बंद करने की धमकी
Whatsapp हेड विल कैथकार्ट ने कहा कि अगर वो प्राइवेसी हटवाने के लिए कहेगे तो वो ब्रिटेन में अपनी सर्विस देना बंद कर देगे.अगर वो एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन जेसी प्राइवेसी फीचर पर रोक लगाना चाहती है तो हम ब्रिटेन को सर्विस देना ही नही चाहेगा .
कानून नहीं माना तो भरो जर्माना
कैथकार्ट ने कहां की हमने तो लिबरल डेमोक्रेसी में यह कभी नहीं देखा की सरकार लोगों की प्राइवेसी छिनना चाहती हो. उन्होंने यह भी कहां कि हाल ही में Whatsapp को इरान में ब्लाक किया है. लेकिन अगर वह कानून का पालन नहीं करेगे तो उन्हें सालाना ग्लोबल रेवेनुए का 10 फ़ीसदी फाइन देना पड़ेगा.