हरियाणा में महिला ने फर्जी जाति सर्टिफिकेट पर लड़ा सरपंच चुनाव, सरकार ने की बड़ी कारवाई! महिला सरपंच के हाथ में थमाया नोटिस

हरियाणा के हिसार में फर्जी जाति प्रमाण पत्र से सरपंच का चुनाव जीती ढाणी मिरदाद की दुर्गी देवी की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। सरपंच पर निलंबन की तलवार लटक गई है। पंचायत विभाग की ओर से उसे नोटिस जारी किया गया। नोटिस में लिखा गया है, क्यों न आपके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाए।

 

हरियाणा के हिसार में फर्जी जाति प्रमाण पत्र से सरपंच का चुनाव जीती ढाणी मिरदाद की दुर्गी देवी की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। सरपंच पर निलंबन की तलवार लटक गई है। पंचायत विभाग की ओर से उसे नोटिस जारी किया गया। नोटिस में लिखा गया है, क्यों न आपके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाए।

उसे नोटिस मिलने के 10 दिनों के अंदर जवाब देना होगा, अन्यथा सरपंच के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Also Read This News: Roadways Recruitment 2023: हरियाणा रोडवेज में कुल 3000 पदों पर भर्ती, 10वीं पास कर सकते है आवेदन, जानें पूरी डिटेल

महिला सरपंच शपथ ग्रहण करते हुए।

डीसी कार्यालय की ओर से जारी पत्र में लिखा है कि 2 दिसंबर 2022 तथा उपमंडल अधिकारी बरवाला की जांच रिपोर्ट अनुसार आरोपों के तहत दोषी मिले। उसके खिलाफ पुलिस थाना बरवाला में धारा 120 बी, 420, 467्र 468, 471 की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज है।

Also Read This News:  HKRN Vacancy 2023: हरियाणा कौशल रोजगार निगम के द्वारा सरकारी स्कूलों मे होगी ग्रुप D कर्मचारी की भर्ती, सरकार ने दी बड़ी खुसखबरी

पत्र में बताया गया कि जो मुकदमा दर्ज किया गया है वह नैतिक अधमता की श्रेणी में आता है। हरियाणा पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 175 में वर्णित अयोग्यता की श्रेणी में होने के कारण अब ग्राम पंचायत मिरदाद के सरपंच के अहम पद पर लगातार बना रहना वांछनीय नहीं है। इससे पहले की हरियाणा पंचायती रात अधिनियम 1994 की धारा 51 क के तहत निलंबन की कार्रवाई अमल में लाई जाए, कारण बताएं कि ऐसा क्यों और किन कारणों से किया है।

जवाब 10 दिन के अंदर कार्यालय में पहुंच जाना चाहिए, नहीं तो अनुशासनिक कार्रवाी अमल में ला दी जाएगी।

सरपंच के पास 4 जाति सर्टिफिकेट
शिकायतकर्ता पुनीत इंदौरा ने 14 नंवबर को पुलिस में शिकायत दी थी कि महिला दुर्गी देवी ने 4 जाति सर्टिफिकेट बनवाए हुए हैं। एक प्रमाण पत्र पिछड़ा वर्ग ए, दूसरा व तीसरा अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र व चौथा ओबीसी का प्रमाण पत्र बनवाया हुआ है। एससी जाति की होने के बावजूद BC-A का सर्टिफिकेट बनवाकर गांव में सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ी और जीत गई।

दुर्गी देवी गांव के युवक सोमबीर के साथ लव मैरिज करके करीब 4 साल पहले आई थी। सोमबीर की जाति धानक है जो कि एससी कैटेगरी में आती है। दुर्गी देवी ने अपने पिता अशोक की फैमिली आईडी में भी अपनी जाति कैटेगरी एससी बताई है।

शादी के बाद दुर्गी देवी ने अपने ही गांव के सरपंच व पटवारी के साथ साजबाज होकर अपने नाम से एक OBC कैटेगरी में नायक जाति का सर्टिफिकेट बनवा लिया था, जिसका ओबीसी सर्टिफिकेट नंबर OBC/2022/403 है।

BC-A के लिए पद था आरक्षित
पुनीत इंदौरा ने बताया कि सरपंच पद के लिए गांव ढाणी मिरदाद में बीसी- ए कैटेगरी की रिजर्वेशन आई थी। दुर्गी देवी ने पति सोमबीर और सतीश उर्फ दीपू के साथ साजबाज होकर गांव में सरपंच पद के लिए आवेदन किया है।

झूठे दस्तावेज लगाकर ओबीसी सर्टिफिकेट की फाइल बनवा ली और किसी सरल केंद्र पर जाकर उसको ऑनलाइन करवा लिया और तहसील कार्यालय बरवाला से एक फर्जी OBC सर्टिफिकेट बनवा लिया। इसी तरह से इन्होंने अपनी फैमिली आईडी में भी अपनी जाति BC-A दिखाई हुई है, जो कि फर्जी तरीके से बनवाई हुई है।

3 दिसंबर को ली थी शपथ
पुलिस ने महिला सरपंच के खिलाफ धोखाधड़ी से चुनाव लड़ने का मामला दर्ज किया था। इसके बावजूद भी महिला सरपंच 3 दिसंबर को शपथ ले गई थी। इसके बाद महिला सरपंच ने जिला अदालत में जमानत याचिका लगाई, लेकिन राहत नहीं मिली। इसके बाद सरपंच ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।