Wrestler Protest: पहलवानों ने हरियाणा CM खट्टर से मांगा समर्थन, 7 मई को हरियाणा-यूपी खाप की महापंचायत, जाने अपडेट 

 Wrestler Protest in Jantar Mantar: बजरंग पुनिया ने कहा कि मेरी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी यही गुजारिश है कि आप भी आइए और हमारा सपोर्ट कीजिए। क्योंकि ये हमारे भारत की बेटियों का मुद्दा है। आप हमारे प्रदेश के मुखिया हैं। ये बेटियों को न्याय दिलवाने का मामला है, तो आप क्यों नहीं आ रहे यहां पर
 

Haryana Update: भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पहलवानों का धरना आज 13वें दिन भी जारी है। गुरुवार को देर रात धरना स्थल पर किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे। जहां उन्होंने पहलवानों व अन्य लोगों को संबोधित करते हुए कई बड़े ऐलान किए।

उन्होंने कहा कि इन बच्चों (खिलाड़ियों) के साथ दिल्ली पुलिस ने महज बेड लाने की बात का बहाना बना कर इतना दुर्व्यवहार किया, जोकि किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा। इन बच्चों की बिजली-पानी की व्यवस्था को भी काट दिया गया है। अब इस आंदोलन को जातिवाद में बदलने की साजिश रची जा रही है।

हरियाणा के सभी गांव कस्बो में लगेंगे स्मार्ट बिजली मीटर, रिचार्ज प्लान के से मिलेगी बिजली! जाने

जबकि ये बच्चे किसी जाति से नहीं है, ये बच्चे हमारे हैं, देश के हैं। इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हमारी है। इन्हें किसी प्रकार की चोट नहीं आनी चाहिए। बाहर का कोई असामाजिक तत्व इन पर हमला न कर दे। हालांकि दिल्ली पुलिस ने यहां बैरिकेडिंग भी बहुत की हुई है, ये अच्छा है। मगर पुलिस को और पैनी नजर रखने की जरूरत है।

बुधवार की देर रात दिल्ली पुलिस के दुर्व्यवहार से आहत होकर रोई थी साक्षी मलिक।

7 मई को खिलाड़ियों की प्रैक्टिस पर भी होगी चर्चा
उन्होंने कहा कि 7 मई को खाप पंचायतों के प्रतिनिधि जंतर-मंतर आएंगे। गुरुवार को भी हरियाणा और उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर खाप पंचायतें हुई हैं। अब हमारे पास दो दिन का समय है, इसमें हम बाकी सभी जगहों पर संपर्क करेंगे। खापों के जो भी प्रतिनिधि होंगे, उन्हें 7 मई को यहां बुलवाएंगे। यहां आगे की रणनीति बनानी पड़ेगी।

क्योंकि इन बच्चों की प्रैक्टिस छूट रही है। इस पर भी बात करेंगे। अधिकारियों के भी संज्ञान में ये बात लाई जाएगी। हमारी सरकार से भी ये अपील है कि इन बच्चों की प्रैक्टिस की व्यवस्था की जानी चाहिए। ये व्यवस्था यहां हो या कई दूसरी जगह, इस बारे में बात करेंगे। खिलाड़ियों को हताश होने की जरूरत नहीं है। इस लड़ाई को मजबूती के साथ लड़ेंगे।

हरियाणा सरकार ने दी एक दुःख की खबर! अगर नहीं भरोगे समय पर Income Tax, भरना होगा भारी तगड़ा जुर्माना

डिटेन के दौरान सर्मथकों को कुछ हुआ तो जिम्मेदार दिल्ली पुलिस होगी: विनेश
बजरंग पुनिया ने दिल्ली पुलिस से अपील की है कि उनके सर्मथन में आने वाले जिन लोगों को डिटेन किया गया है, उन्हें जल्द छोड़ा जाए। वहीं, विनेश फोगाट ने कहा कि जिन भी लोगों को डिटेन किया गया है, अगर उनको कुछ भी होता है तो उसकी जिम्मेदार भी दिल्ली पुलिस की होगी।

हालांकि पुलिस ने यह सब कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए किया है। जिस बात का हम सम्मान करते हैं। हम खुद भी नहीं चाहते कि किसी भी तरह की हिंसा हो। जब तक गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक धरना जारी रहेगा। अब जो भी फैसला लिया जाएगा, वह खाप लेगी। क्योंकि सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट से पहले हमारी खापें फैसला लेती हैं। हमारे लिए वहीं सर्वमान्य होगा।

हरियाणा के सीएम से साथ की उम्मीद
बजरंग पुनिया ने कहा कि मेरी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी यही गुजारिश है कि आप भी आइए और हमारा सपोर्ट कीजिए। क्योंकि ये हमारे भारत की बेटियों का मुद्दा है। आप हमारे प्रदेश के मुखिया हैं। ये बेटियों को न्याय दिलवाने का मामला है, तो आप क्यों नहीं आ रहे यहां पर।

वहीं, विनेश ने कहा कि जब तक बृजभूषण पर केस दर्ज नहीं हुआ था, तब तक सीएम कह रहे थे कि वे साथ हैं, बेटियों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। जैसे ही केस दर्ज हो हुआ, तो वह साथ कहा चला गया। हमारी उम्मीद है सीएम इस मामले में संज्ञान लेंगे।

ये खबरें भी पढ़ें:-

सुप्रीम कोर्ट में महिला पहलवानों का केस बंद:रेसलर्स बोले- कोर्ट का सम्मान, लेकिन धरना जारी रहेगा

सुप्रीम कोर्ट ने WFI अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ महिला रेसलर्स की याचिका की सुनवाई गुरुवार को बंद कर दी। अदालत ने कहा कि महिला रेसलर्स को सुरक्षा दी गई है। उनकी मांग बृजभूषण पर FIR दर्ज करने की थी, जो पूरी हो चुकी है। अब कोई और मसला हो तो याचिकाकर्ता हाईकोर्ट या निचली अदालत में जा सकते हैं 

दंगल गर्ल गीता फोगाट हिरासत में:जंतर-मंतर जाते वक्त दिल्ली पुलिस ने पकड़ा; पति से झड़प, थाने में फर्श पर बैठी

दंगल गर्ल के नाम से मशहूर रेसलर एवं हरियाणा पुलिस की DSP गीता फोगाट को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। दिल्ली पुलिस ने नरेला बॉर्डर पर नाका लगाया है। वहां पर भारी पुलिसफोर्स की तैनाती की गई है। जंतर-मंतर पर पहलवानों के समर्थन में दिल्ली जाने वालों को पुलिस रोक रही है 

सलर्स-पुलिस झड़प पर भड़के महावीर फोगाट: दंगल फेम रेसलर बोले- इंसाफ नहीं मिला तो द्रोणाचार्य अवार्ड लौटा दूंगा; बेटियों की सुनवाई नहीं हो रही

हरियाणा के दंगल मूवी फेम रेसलर महावीर फोगाट ने द्रोणाचार्य अवार्ड लौटाने की चेतावनी दी है। बुधवार रात को दिल्ली में जंतर-मंतर पर हुई झड़प पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अगर खिलाड़ियों को न्याय नहीं मिला और वे मेडल लौटाएंगे तो मैं भी अपना अवार्ड लौटा दूंगा