Maruti: 40 साल पहले मारुति 800 की कीमत मात्र इतनी थी, बॉलीवुड स्टार्स भी थे दीवाने, जानिए कैसे हुई थी शुरुआत

Maruti: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki के सफर के 40 साल पूरे हो चुके है. क्या आप जानते है की मारुति ने कैसे और कोनसी कार से अपनी शुरुआत की. बड़े बड़े बॉलीवुड स्टार मारुति की इस कार के दीवाने थे. ये कार पाकिस्तान मे चोरी के लिए मशहूर हो चुकी थी.
 

Maruti Suzuki: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने 40 साल का सफर तय कर लिया है। Maruti 800 से शुरू हुआ सफर अब 18 मॉडल तक पहुंच चुका है। इसमें मारुति एरेना डीलरशिप पर 10 मॉडल ऑल्टो K10, ऑल्टो, ब्रेजा, सेलेरियो, डियाजर, ईको, अर्टिगा, एस-प्रेसो, स्विफ्ट और वैगनआर शामिल हैं।

Read This Article- Brezza जैसी कईं गाडियों के बाद अब इस नई SUV पर दांव लगा रही Maruti, देखिए फोटो

(40 Years with Maruti Suzuki India)
वहीं, नेक्सन डीलरशिप पर 6 मॉडल ग्रैंड विटारा, XL6, इग्निस, बलेनो, सियाज और एस-क्रॉस शामिल है। कंपनी के 40 साल पूरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इससे जुड़े एक इवेंट में शामिल हुए। मारुति का नया कदम अब इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट की तरफ है। इसके लिए कंपनी 10 हजार करोड़ का निवेश भी करेगी। मारुति के 40 साल पूरे होने के मौके पर हम आपको इसका सफर फोटोज के जरिए दिखा रहे हैं।

Japan की कार मैन्युफैक्चरर कंपनी सुजुकी (Suzuki) ने भारत के अंदर मारुति उद्योग (Maruti Udyog) के साथ मिलकर कार कंपनी शुरू की थी। इसकी स्‍थापना जापान के एक छोटे से गांव में 1920 में की गई थी। सुजुकी की स्‍थापना मीचियो सुजुकी (Michio Suzuki) ने की थी। वे वास्‍तविक रूप से लूम (SuzukiLoom Works) का व्‍यापार करते थे।

साल 1959 में सस्ती और छोटी कार का विचार नेहरू कैबिनेट के मंत्री मनुभाई शाह को सबसे पहले आया था। इसके बाद यह कॉन्सेप्ट एलके झा के नेतृत्व वाली कमिटी के पास पहुंचा, लेकिन 1980 तक इसे मूर्त रूप नहीं दिया जा सका।

मारुति ने भारतीय बाजार में अपनी Maruti 800 कार 1983 में लॉन्च की थी। कंपनी ने 800 मॉडल की कीमत 48,000 रुपए रखी थी। ऑन रोड इसकी कीमत करीब 52,500 रुपए थी। इस कार में 796cc पेट्रोल इंजन दिया था।

मारुति 800 ऐसी कार थी जिसकी टॉप स्पीड उसके मीटर तक चली जाती थी। यह कार 140 किलोमीटर/घंटा की रफ्तार से चल सकती थी और इसकी इसकी टॉप स्पीड 144 किलोमीटर/घंटा रिकॉर्ड की गई थी।

भारत में मारुति की फैक्ट्री से निकलने वाली पहली कार मारुति 800 थी। करीब 20000 लोगों ने कार की बुकिंग कराई थी, लेकिन एक लॉटरी ड्रा के द्वारा दिल्ली के हरपाल सिंह का नाम निकला था।

मारुति 800 ही भारत की पहली ऐसी कार थी जो फ्रंट वील ड्राइव के साथ आती थी। इसके पहले मालिक हरपाल सिंह थे। 14 दिसंबर, 1983 को भारत की प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने उन्हें कार की चाबी सौपी थीं।

मारुति 800 देश में पहली मल्टी फीचर्स वाली कार भी बनई। इसमें एयर कंडीशनर भी मिलता था। 2013 में जहां मारुति 800 की 20754 यूनिट बिकीं, तो टाटा 18,447 नैनो ही बेच पाई। आज भी मारुति 800 की शान बरकरार है।

कराची एंटी-कार लिफ्टिंग सेल यूनिट के मुताबिक, पाकिस्तान में यह सबसे ज्यादा चोरी की गई कार के तौर पर लोकप्रिय है। पाकिस्तान में यह सुजुकी मेहरान के नाम से मिलती थी।

मारुति 800 कुछ सिलेब्रिटीज की पहली कार रही, जिसमें सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है। इसके अलावा शाहरुख खान ने भी मारुति 800 खरीदी थी। 2014 में मारुति 800 का प्रॉडक्शन पूरी तरह बंद कर दिया गया।

maruti suzuki news
maruti suzuki history
haryana update
haryana update news
haryana update news in hindi