Adani Group ने NDTV को कैसे खरीदा?

NDTV News: अडाणी एंटरप्राइजेज लि. की सब्सिडियरी AMG मीडिया नेटवर्क्‍स ने मंगलवार को विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (VCPL) को खरीद लिया। इस कंपनी ने 2009 और 2010 में NDTV की प्रमोटर कंपनी RRPR होल्डिंग प्राइवेट लि. को 403।85 करोड़ रुपये का कर्ज दिया था।

 

NDTV Sale to Aadani : RRPR होल्डिंग का मालिकाना हक रॉय दंपती के पास था। इस ब्‍याज-मुक्‍त कर्ज के बदले RRPR ने VCPL को वॉरंट जारी किए। इन वॉरंट्स को VCPL RRPR में 99।9 प्रतिशत हिस्‍सेदारी में कन्‍वर्ट करा सकती थी।

 

 

RRPR की NDTV में 29।18% हिस्‍सेदारी है। दिलचस्‍प बात यह है VCPL ने RRPR को कर्ज देने के लिए पैसा मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (RIL) की सब्सिडियरी रिलायंस स्‍ट्रैटीजिक वेंचर से लिया था।

 

 

 

NDTV ने मंगलवार को कहा कि कंपनी या उसके फाउंडर-प्रमोटर्स से बात किए बिना ने VCPL ने नोटिस भेज दिया। जिसमें कहा कि VCPL ने RRPR में 99।50% हिस्‍सेदारी का अधिग्रहण करने के अधिकार का इस्‍तेमाल किया है।

 

 

 

भारत व एशिया के सबसे रईस व्यक्ति गौतम अडानी (Gautam Adani) का नाम लगातार चर्चा में बना रहता है। फिलहाल न्यूज नेटवर्क एनडीटीवी (NDTV) का अधिग्रहण करने के ऐलान के बाद अडानी सोशल मीडिया से लेकर खबरों में ट्रेंड कर रहे हैं। 

दरअसल अडानी समूह की एक कंपनी ने मंगलवार को ऐलान किया कि वह मीडिया कंपनी नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (New Delhi Television Ltd) के 29।18 फीसदी शेयर को अप्रत्यक्ष तरीके से खरीदने वाली है। इसके साथ ही अडानी समूह के मीडिया वेंचर ने एनडीटीवी के अतिरिक्त 26 फीसदी शेयर खरीदने के लिए ओपन ऑफर लाने का भी ऐलान किया। इस डील से फिलहाल एनडीटीवी के इन्वेस्टर्स को खूब फायदा हो रहा है।

लगातार बढ़ रहे हैं शेयर...

बुधवार को कारोबार की शुरुआत ही एनडीटीवी के शेयर रॉकेट बन गए। कल के मुकाबले शानदार तेजी के साथ एनडीटीवी का शेयर (NDTV Share Price) बीएसई पर आज 380 रुपये पर खुला। थोड़ी ही देर में यह 05 फीसदी की छलांग लगाकर 384।50 रुपये पर पहुंच गया। 

इससे पहले मंगलवार को भी एनडीटीवी के शेयर पर अपर सर्किट लगा था और यह 05 फीसदी चढ़कर 366।20 रुपये पर बंद हुआ था। आज लगातार चौथे दिन एनडीटीवी के शेयर पर अपर सर्किट लगा है। पिछले 06 कारोबारी सेशन में एनडीटीवी के शेयरों पर 05 बार अपर सर्किट लगा है।