Indian Bank ने दी ग्राहकों को Good News, बढ़ा दी FD पर ब्याज दर, जानिए New Interest Rate

Indian Bank : इंडियन बैंक के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है.
 

Indian Bank New Interest Rate on FD. RBI की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बैंकों ने भी ब्‍याज दरों में इजाफा शुरू कर दिया है. लोन पर ब्याज दर बढ़ने के अलावा बैंक जमा पर भी ब्याज दरों में इजाफा होने लगा है.

वहीं, पब्लिक सेक्टर के इंडियन बैंक के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है.

The Indian bank has increased the interest rates on fixed deposits (FD).

29 अक्टूबर, 2022 से नई दरें प्रभावी

Indian Bank की नई ब्याज दरें 2 करोड़ रुपए से कम FD पर लागू होंगी. बैंक की नई ब्याज दरें 29 अक्टूबर, 2022 से प्रभावी हो चुकी हैं. बदलाव के बाद, बैंक ने 1 वर्ष से 5 वर्ष या उससे अधिक अवधि में मैच्योर होने वाली जमाराशियों पर ब्याज दरों में 90 बीपीएस तक की वृद्धि की. इंडियन बैंक अब 7 दिनों से लेकर 5 वर्षों से ज्यादा में मैच्योर होने वाली जमाराशियों पर 2.80% से 6.30% ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है. 2 साल से लेकर 3 साल से कम समय में मैच्योर होने वाली जमाओं पर अब इंडियन बैंक में अधिकतम 6.50% ब्याज दर प्राप्त होगी.

IB Interest Rates

7 से 14 दिन- 2.80 फीसदी
15 से 29 दिन- 2.80 फीसदी
30 से 45 दिन- 3.00 फीसदी
46 से 90 दिन- 3.25 फीसदी
91 से 120 दिन- 3.50 फीसदी
121 से 180 दिन- 3.85 फीसदी
181 दिन से 9 महीने से कम- 4.50 फीसदी
9 महीने से 1 साल से कम- 4.75 फीसदी
1 साल- 6.10 फीसदी
1 साल से ज्यादा 2 साल से कम- 6.30 फीसदी
2 साल से 3 साल से कम- 6.50 फीसदी
3 साल से 5 साल से कम- 6.40 फीसदी
5 साल- 6.40 फीसदी
5 साल से ज्यादा- 6.30 फीसदी

RBI ने Repo Rate 0.5% बढ़ाकर 5.9% की

हाल ही में RBI ने रेपो रेट 0.5 फीसदी बढ़ाकर 5.9 फीसदी कर दी थी. यह इसका 3 साल का उच्चस्तर है. खुदरा महंगाई को काबू में लाने और विभिन्न देशों के केंद्रीय बैंकों के ब्याज दर में आक्रामक वृद्धि से उत्पन्न दबाव से निपटने के लिए आरबीआई ने यह कदम उठाया है. इससे पहले, मई में 0.40 फीसदी वृद्धि के बाद जून और अगस्त में 0.50-0.50 फीसदी की वृद्धि की गई थी. कुल मिलाकर मई से अब तक आरबीआई रेपो रेट में 1.90 फीसदी की वृद्धि कर चुका है.

Business News हिन्दी मे पढ़ें- Click Here