Multibagger Stock: 5 साल में अडाणी के इस शेयर ने बना दिया 1 लाख को  26 लाख, जानिए तरीका

Multibagger Stock: In 5 years this Adani stock has made 1 lakh 26 lakh, know the way

 

Haryana Update. Share Price: शेयर मार्केट में कई ऐसे शेयर मिल जाएंगे जिन्होंने बंपर मुनाफा कमाकर दिया है. इनमें से कई शेयर ऐसे भी हैं जिन्होंने कम समय में ही निवेशकों की पूंजी को कई गुना बढ़ा दिया. वहीं इन शेयर में अडाणी ग्रुप का भी एक शेयर शामिल है, जिसने कम समय में ही निवेशकों का पैसा बढ़ा दिया. अगर पिछले पांच साल के रिकॉर्ड पर नजर दौड़ाई जाए तो इस शेयर ने करीब 100 रुपये से लेकर 2600 रुपये से ज्यादा का सफर तय किया है.

 

Also Read This News-WBSSC scam: अर्पिता मुखर्जी की गायब तीन लग्जरी गाड़ियों के बारे में सामने आया सच! ड्राइवर ने किया बड़ा खुलासा

 

इतनी दिखी तेजी

यहां हम बात कर रहे हैं अडाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises Ltd) की. अडाणी एंटरप्राइजेज ने पांच साल में ही निवेशकों को दमदार रिटर्न दिया है. अगर इस शेयर के भाव पर गौर किया जाए तो 11 अगस्त 2017 को इस शेयर का एनएसई पर क्लोजिंग प्राइज 113.70 रुपये था. वहीं अब 29 जुलाई 2022 को इस शेयर का एनएसई पर क्लोजिंग प्राइज 2,565.90 रुपये है.

Also Read This News-Aadhar Card: फर्जी आधार हुए कैंसिल, ऐसे चेक करें आपका Aadhaar Card नकली है या असली


52 वीक हाई

ऐसे में महज पांच साल में ही इस शेयर ने लंबी यात्रा की है. Adani Enterprises Ltd का ऑल टाइम हाई और 52 वीक हाई प्राइज 2622 रुपये है. वहीं इस शेयर का 52 वीक लो प्राइज 1361.55 रुपये है. ऐसे में ये बात भी गौर करने वाली है कि महज 1 साल के भीतर ही ये शेयर डबल हो गया और पांच साल में इस शेयर ने बढ़िया तेजी दिखाई है.

1 लाख के 26 लाख!

ऐसे में अगर किसी ने अगस्त 2017 में Adani Enterprises के एक हजार शेयर को 110 रुपये के भाव में खरीदा होता तो उसे उसे 1.1 लाख रुपये का निवेश करना पड़ता. वहीं अब अगर उन 1000 शेयर को 2600 के भाव पर भी बेचा जाता तो निवेशक को 26 लाख रुपये का रिटर्न हासिल होता.