Stock Market Update: शेयर बाजार में तेजी, इन शेयर्स ने किया मालामाल

Stock Market Update: Stock market boomed, these stocks made rich
 

Stock Market Closing On 17 th August 2022: भारतीय शेयर बाजार के लिए आज हफ्ते का दूसरा कारोबारी दिन मिला-जुला रहा है।  

 

आज सुबह बाजार लाल हरे निशान में खुला और दिन भर के ट्रेडिंग सेशन के बाद हरे निशान पर ही बंद हुआ है।  आज का कारोबार खत्म होने के बाद मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स करीब 379। 43 यानी 0। 23% की तेजी के साथ 59,842. 21 पर बंद हुआ है जबकि निफ्टी केवल 130। 75 अंकों यानी 0। 74% की तेजी के साथ 17,828। 90 अंक पर बंद हुआ है।  

 

Also Read This News- Signal cyber attack:(data leak) डाटा लीक होने का कंपनी का दावा फेल, हैकर के पास पहुंचे यूजर्स के फोन नंबर

सुबह कैसा रहा हाल?

ग्लोबल मार्केट से म‍िल रहे बेहतर नतीजों के दम पर मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखी गई।  कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्‍स और 50 अंक वाला न‍िफ्टी दोनों ही हरे न‍िशान के साथ कारोबार करते देखे गए।  कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्‍स 212. 34 अंक चढ़कर 59,675. 12 के स्‍तर पर खुला।

 शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्‍स 300 अंक से ज्‍यादा की तेजी के साथ 59,802. 67 के स्‍तर पर देखा गया।  वहीं, न‍िफ्टी करीब 100 अंक चढ़कर 17,797। 20 अंक पर खुला। 


ग्‍लोबल मार्केट का हाल

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन ग्लोबल मार्केट से भी अच्छे संकेत मिल रहे हैं।  शानदार तेजी के साथ अमेरिकी बाजार साढ़े तीन महीने की ऊंचाई पर पहुंच गए हैं।

Also Read This News- इस मीम को देखकर बहुत खुश हुए Anand Mahindra, ऐसे दिए रिएक्शन

 दिन के निचले स्तर से डाओ 300 अंक संभलकर 150 अंक और नैस्डैक करीब 100 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ।  SGX निफ्टी 17850 के करीब ट्रेड कर रहा है।  FIIs ने शुक्रवार को कैश में 3040 करोड़ रुपये की खरीदारी की

आज LIC के शेयर में तेजी दिख रही है।  LIC के शेयर आज भी 14। 60 की तेजी के साथ 697। 00 पर बंद हुए हैं।