Bank Rules: बैंक डूबने पर आपको कितना पैसा मिलेगा वापिस? क्यों डूब जाते हैं बैंक, जान लें जरूरी नियम
Bank News: जब कोई बैंक डूबता है तो ऐसे में खाता खुलवाने वालों के जमा पैसों को डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन एक्ट के जरिए रिटर्न किया जाता है.
Dec 25, 2023, 17:41 IST
Haryana Update, Bank Rules: बैंकों में हजारों ग्राहकों के सेविंग्स अकाउंट होते हैं, Fixed Deposit जैसी योजनाओं के जरिए तमाम पैसा बैंकों मे जमा किया जाता है. लेकिन एक बार मान लीजिए कि जिस बैंक मे आपने पैसा जमा किया है वो बैंक ही कर्ज मे डूब जाए, तो आपकी रकम क्या आपको मिलेगी?
आखिर बैंक क्यों और किस वजह से डूबते हैं, कभी सोचा है इस बारे में? चलिए जानते हैं...
जब बैंक के पास उसकी संपत्ति से ज्यादा कर्ज हो जाता है और जमकर्ता अपना पैसा निकालने लगते हैं तो बैंक की आर्थिक स्थिति बिगड़ जाती है. वो खाताधारकों या अपने ग्राहकों के प्रति जिम्मेदारी नहीं निभा पाता. ऐसी परिस्थिति में बैंक को डिफ़ाल्टर या दिवालिया घोषित कर दिया जाता है जिसे बैंक का डूबना कहा जाता है.
जानिए इसके पीछे की वजह
दरअसल बैंक अपने ग्राहकों या जमकर्ता के पैसों से चलते हैं. बैंक ग्राहकों के इन पैसों को पर उन्हें ब्याज देते हैं और उन पैसों को ज्यादा ब्याज दरों के साथ कर्ज के रूप मे और बॉन्ड में निवेश करता है और कमाई करता है. परंतु जब बैंक पर से बैंक ग्राहक का विश्वास अस्थिर हो जाता है तो वो बैंक से पैसा निकालता है. इस स्थिति में बैंक के सामने मुश्किलें पैदा हो जाता है, यानी इस समय बैंक को ग्राहकों का पैसा लौटाने के लिए अपने निवेश किए गए प्रतिभूतियों, बॉन्ड को बेचना होगा. इससे बैंक को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है और आखिर मे वो डूब जाता है.
RBI ने की घोषणा, एक आदमी के पास कितने तक होने चाहिए bank Account
बैंक डूब जाये तो कैसे मिलते हैं पैसे वापिस
अगर कोई बैंक दिवालिया घोषित हो जाता है तो ऐसे में ग्राहकों को डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) एक्ट के तहत जमा राशि पर इंश्योरेंस कवर दिया जाताहै. बता दें कि पहले बैंक मे जमा की गयी राशि पर डिपॉजिट इंश्योरेंस एक लाख रुपये था लेकिन अब इसे बढ़ाकर पांच लाख कर दिया गया है, यानी बैंक के डूबने के बाद ग्राहकों को पांच लाख की सुरक्षित राशि वापस मिल जाती है. आसान भाषा में कहें तो पांच लाख तक की जमा राशि बैंक में सेफ कही जाती है और बैंक दिवालिया होने पर भी खाताधारकों को उनका पैसा मिल जाता है.
tags: bank collapsed, bank collapse, what bank collapsed today, another bank collapse, what bank collapsed, bank collapse 2023, bank collapse reason, why bank collapse, bank collapse rules, how money gets back if bank collapse, bank news