Loan Apps को लेकर बड़ी खबर, भारत मे होगी पूरी तरह से बैन, सरकार ने एपल और गूगल को दिये आदेश
Instant Loan Apps ban: बता दें कि भारत सरकार सभी तरह के इंस्टैंट लोन ऐपस बैन करने वाली हैं। इसके लिए भारत सरकार ने गूगल और एपल जैसी कंपनियों को आदेश जारी किया है। बता दें कि सरकार को ये फैसला लोन एप्स के जरिए लोगों से हो रहे साइबर फ्रॉड के कारण लेना पड़ा है।
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, "आज Google Play Store और Apple App Store दोनों ही जगह कई ऐसे एप्लिकेशन हैं जो भारतीयों लोगों के द्वारा यूज किए जाते हैं। हम इन एप्लिकेशन को ट्रैक कर रहे हैं जो लोन एप्लिकेशन हैं।
इसके अलावा उन्होने बताया कि, 'हमने Google और Apple दोनों को एक सलाह जारी की है कि उन्हें असुरक्षित एप्लिकेशन या अवैध एप्लिकेशन को स्टोर पर लिस्ट नहीं करना चाहिए। सभी 'डिजिटल नागरिकों' के लिए इंटरनेट को सुरक्षित और विश्वसनीय बनाए रखना हमारी सरकार का उद्देश्य और मिशन है।"
Home Loan वालों के लिए अहम सूचना, अब बैंक इस गलती पर देगा 5000 रुपये
राजीव चंद्रशेखर ने आगे बताया कि इन एप्स को पूरी तरह से बैन करने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के साथ जल्द से जल्द बैठक होगी और एक लिस्ट तैयार की जाएगी। उस लिस्ट के बाद सिर्फ वही एप इंस्टैंट लोन दे सकेंगी जो उस लिस्ट में शामिल होंगी। इसके लिए अलग से रूल्स बनाया जाएगा।
Tags- Instant Loan Apps Ban, Government, Google, Apple play store, Cyber Fraud, Loan Fraud, Rajeev Chandrasekhar, Google Play Store, Apple App Store, Security, Unsecured Applications, Illegal Applications, Digital Citizens, Internet Safety, Reserve Bank of India,