निवेश्कों के लिए बड़ी खबर, अब आप PhonePe के एक ऐप Share.Market के जरीए आसानी से कर सकते है निवेश

PhonePe: अगर आप भी कही ना कही निवेश करते है तो यह खबर आपके लिए काफी बेहतरीन होने वाली है, क्योकि हम आपको बता दे कि फोनपे ने 'Share.Market' नाम की एक ऐप लॉन्च की है. इसके इस्तेमाल से आप स्टॉक, म्यूचुअल फंड और ईटीएफ में ट्रेडिंग और निवेश कर सकते है.

 

Haryana Update: आपकी जानकारी के लिए बता दे कि फोनपे (PhonePe) शेयर मार्केट में उतर गई है. इसके लिए कंपनी ने एक ‘Share.Market’ नाम की ऐप लॉन्च की है.

इस ऐप के जरिए यूजर स्टॉक, म्यूचुअल फंड और ईटीएफ में ट्रेडिंग और निवेश कर सकेंगे. बता दें कि डेकाकॉर्न से आशय ऐसी स्टार्टअप कंपनी से है जिसका बाजार मूल्यांकन 10 अरब डॉलर से अधिक है.

उज्ज्वल जैन इस नए प्लेटफॉर्म Share.Market के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) होंगे. फोनपे के फाउंडर और CEO समीर निगम ने बताया, ‘हमने हाल में लेंडिंग, इंश्योरेंस और पेमेंट गेटवे बिजनेस लॉन्च किया है.

हमने चार साल पहले म्यूचुअल फंड डिस्ट्रिब्यूशन की शुरुआत की थी और अब हम अपनी सब्सिडियरी फोनपे वेल्थ (PhonePe Wealth) के जरिए स्टॉक ब्रोकिंग कारोबार में एंट्री कर रहे हैं.’

वॉलमार्ट ग्रुप की कंपनी फोनपे ने शेयर और ईटीएफ के साथ Share.Market की शुरुआत की है. कंपनी धीरे-धीरे इसमें फ्यूचर एंड ऑप्शंस भी जोड़ेगी. इसके अलावा यह अन्य सेगमेंट में भी उतरेगी.

Stock Market: आज के समय में इस दिग्‍गज निवेशक ने भारतीय शेयर मार्केट को बताया है सबसे बेहतरीन, फिर भी नहीं रहा पैसे

ब्रांड का अनावरण बीएसई के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ सुंदररमन राममूर्ति ने किया. अभी फोनपे पेमेंट, ई-कॉमर्स, बैंकिंग और इंश्योरेंस सर्विस प्रदान करती है.

इसके पहले 2022 में..

फोनपे ने 2022 में दो वेल्थटेक प्लैटफॉर्म- वेल्थडेस्क (WealthDesk) और ओपनक्यू (OpenQ) का अधिग्रहण किया था. दोनों की कुल वैल्यूएशन 7 करोड़ डॉलर थी. यह अधिग्रहण पेमेंट्स से इतर फाइनेंशियल सर्विसेज में फोनपे के मौजूदा एक्सपैंशन का हिस्सा है.

फोनपे ने 2021 में भारत के स्टॉक ब्रोकिंग बिजनेस में शामिल होने के लिए प्रोसेस शुरू की थी और इसके लिए उसे शेयर मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के लाइसेंस का इंतजार था.

Stock Market: इस व्यक्ति ने भारतीय बाजार को बताया दुसरो से मजबुत, लेकिन खुद नहीं लगाएंगे पैसा, क्या है इसका कारण, यहां देखे