Budget 2024 : New Tax Regime में छूट मिलेगी या नहीं, जानें वित्तमंत्री का क्या होगा फैसला 

एक फरवरी को अंतरिम बजट 2024 (Budget 2024) पेश होने वाला है. अटकलों के बीच रिपोर्ट का दावा है कि इस बजट में नई टैक्‍स व्‍यवस्‍था (New Tax Regime) के तहत छूट की सीमा नहीं बढ़ाई जाएगी.

 

Haryana Update : मोदी सरकार का अंतरिम बजट 1 फरवरी 2024 (Budget 2024) को पेश होने वाला है. आम लोगों को उम्‍मीद है कि इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) कुछ खास ऐलान कर सकती हैं. हालांकि अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अंतरिम बजट 2024 में नई कर व्यवस्था (New Tax Regime) के तहत टैक्‍स छूट में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी. 

इससे पहले अटकलें थीं कि नए टैक्‍स रिजिम के तहत टैक्‍सपेयर्स के लिए वोट-ऑन-अकाउंट में पर्सनल इनकम टैक्‍स छूट (Income Tax Exemption) 7 लाख रुपये से बढ़ाकर 7.5 लाख रुपये किया जा सकता है. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, सीनियर अधिकारी ने बताया कि टैक्‍स में छूट देने का ऐसा कोई प्रस्‍ताव नहीं है.  

5 लाख से 7 लाख रुपये हुई थी टैक्‍स छूट सीमा 
पिछले साल के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने नए डायरेक्‍ट टैक्‍स व्‍यवस्‍था के तहत टैक्‍सपेयर्स के लिए इनकम टैक्‍स छूट की सीमा (Tax Exemption Limit) 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 7 लाख रुपये कर दी थी. इसके साथ ही मूल छूट सीमा को भी पहले 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 3 लाख रुपये कर दी गई थी. वहीं केंद्र ने पारिवारिक पेंशन के लिए 15 हजार रुपये की कटौती भी लागू किया गया था. 

वेतन पाने वालों के लिए भी हुआ था ऐलान 
पिछले बजट यानी 2023 के बजट के दौरान वेतनभोगी व्यक्तियों, पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों (Pensioners) के लिए, नई टैक्‍स व्यवस्था के तहत मानक कटौती पेश किया गया था. पुरानी टैक्‍स व्यवस्था (Old Tax Regime) वर्तमान में वेतनभोगी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 50,000 रुपये की मानक कटौती पेश करती है. 

Budget 2024 : किसानों और महिलाओं के लिए बहुत खास होगा बजट 2024, सरकार करेगी ये ऐलान

नई टैक्‍स व्‍यवस्‍था के तहत और क्‍या बदलाव 
बजट 2023 के दौरान टैक्‍स स्‍लैब में भी बदलाव किया गया था. आयकर स्लैब (Income Tax Slab) को पहले के सात से घटाकर छह कर दिया गया था. अगर किसी व्‍यक्ति की सालाना इनकम 7 लाख रुपये से ज्‍यादा है तो छह टैक्‍स स्‍लैब के तहत आपको टैक्‍स भरना होगा. तीन लाख रुपये पर कोई टैक्‍स नहीं होगा. वहीं 3-6 लाख तक के लिए 5 फीसदी, 6-9 लाख सालाना इनकम पर 10 फीसदी, 9-12 लाख से ज्‍यादा पर 15 फीसदी, 12-15 लाख सालाना पर 20 फीसदी और 15 लाख रुपये से ज्‍यादा पर 30 फीसदी टैक्‍स भरना होगा. 

टीसीएस पर छूट की उम्‍मीद 
गौरतलब है कि नई टैक्‍स व्‍यवस्‍था चुनने वाले को HRA, LTA, 80सी, 80डी और अधिक सहित विभिन्न छूटों और कटौतियों का लाभ नहीं  मिलता है. रिपोर्ट में बताया गया है कि एक अन्‍य अधिकारी ने कहा कि उम्‍मीद है कि केंद्र सरकार अपने अंतरिम बजट में वित्त वर्ष 7 लाख रुपये तक के विदेशी क्रेडिट और डेबिट कार्ड खर्च पर टीसीएस के तहत छूट का ऐलान कर सकता है.  
ये भी देखें