Car Loan: अगर खरीदना चाहते है अपने लिए कोई कार, तो जान ले कि कौन सा बैंक आपको देगा काफी सस्ते में कार लोन, जाने कितनी आएगी EMI?

Car Loan Tips: आपको तो पता ही होगा कि ज्यादातर लोग 5 लाख तक का कार लोन लेते हैं. बाकी अपने कैश से डाउन पेमेंट करते हैं. अगर आप भी अपने लिए एक नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे है तो हम आपके लिए पांच ऐसे सरकारी बैंक लेकर आए है जिनकी कार लोन पर ब्याज दर सबसे कम है.

 

Haryana Update: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया: अगर आप एसबीआई से कार लोन लेते हैं तो आपको इस पर 8.65 से 9.70 फीसदी तक का ब्याज देना होगा. वहीं आपकी मंथली EMI 10,294 से 10,550 रुपये के बीच रहेगी. इसमें आपको लोन अमाउंट का 0.25 फीसदी प्रोसेसिंग शुल्क भी देना होता है.

बैंक ऑफ बड़ौदा: इस बैंक से कार लोन लेने पर आपको 8.70 से 12.20 फीसदी की दर से ब्याज देना होगा. वहीं आपकी हर महीने की EMI 10,307 से 11,173 रुपये बनेगी. इसके अलावा बैंक आपसे 1,500 से 2,000 रुपये प्रोसेसिंग फीस भी लेता है.

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया: यहां आपको कार लोन पर 8.75 से 10.50 फीसदी ब्याज दर का भुगतान करना पड़ेगा. वहीं मंथली ईएमआई 10,319 से 10,747 रुपये के बीच रहेगी. इसके अलावा बैंक आपसे 1,000 रुपये तक का प्रोसेसिंग चार्ज वसूल करता है.

पंजाब नेशनल बैंक: पीएनबी से कार लोन पर आपको 8.75 से 9.60 फीसदी तक की दर से ब्याज चुकाना होगा. वहीं आपकी हर महीने की ईएमआई 10,319 से 10,525 रुपये तक के बीच रह सकती है. पीएनबी बैंक की प्रोसेसिंग फीस 0.25 फीसदी या 1,000 से 1,500 रुपये हो सकती है.

केनरा बैंक: इस बैंक से कार लोन लेने पर आपको 8.80 से 11.95 फीसदी के बीच ब्याज देना होगा. वहीं आपकी हर महीने की ईएमआई 10,331 से 11,110 रुपये के बीच हो सकती है. यह बैंक आपसे 0.25 फीसदी या 1,000 से 5,000 रुपये तक की प्रोसेसिंग फीस वसूल करता है.

Suv New Car : होंडा ने उड़ाए सभी कंपनियों के होश, सस्ते में लॉन्च की महंगी गाड़िया