Cheapest cashew in india: कौड़ियों के भाव मिल रहे काजू, बादाम भारत के इस राज्य में, मौसम चाहे कोई भी हो भाव एक ही रहेगा, जानिए भाव 

Cheapest cashew in india: बहुत से लोग हमे अच्छी सेहत बनाने के लिए फल और ड्राईफ्रूट्स खाने को कहते हैं और इनके दाम भी काफी ज्यादा होते हैं, इसके अलावा ये ड्राईफ्रूट्स दिल्ली की मार्केट में सही दाम पर मिलते हैं और काफी लोग इन्हे खदने के लिए सदर और कोंडली की तरफ कदम रखते हैं, शायद आपको ना पता हैं, लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं, की भारत में एक मार्केट ऐसा भी हैं, जहां पर आपको काजू-बादाम केवल 50 से 100 रुपये किलो अराम के मिल सकते हैं।

 

Cheapest cashew in india: खाने-पीने की चीजों के दाम थोक बाजार में खुदरा बाजार से काफी कम होते हैं और बहुत से लोगो के मन में एक सवाल आता हैं, की देश के एक मार्केट में आलू-प्याज और टमाटर की कीमत पर काजू खरीदने को मिल सकते हैं, जी हैं, यहां आपको सबसे कम कीमत पर काजू खरीदने को मिलेंगे।

Best Cheapest Car: ये है कम कीमत में सबसे शानदार 4 कार, 32KM की माइलेज के साथ मिलते है ये लक्ज़री फीचर्स

भाव एक ही रहेगा, मौसम चाहे कोई भी हो
आप सभी जानते हैं कि ड्राई फ्रूट्स सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं, ऐसे ही कई व्यक्ति मोटापा से परेशान भी हैं, उन लोगों को मोटापा कम करने के लिए डाइट कंट्रोल की भी सलाह दी जाती हैं, हालांकि, वजन बढ़ने का सबसे बड़ा कारण अस्वस्थ जीवनशैली हैं और आप इस समय आपना वेट कम करने का मन बना रहे हैं तो आप अपनी डाइट काजू, बदाम, मखाना और खजूर जैसे की ड्राई फ्रूट्स को भी शामिल कर सकते हैं, इनके दाम काफी ज्यादा होते हैं साथ ही इन ड्राई फ्रूट्स को खरीदना हर किसी के हाथ में नही हैं, इसलिए आज हम आपको ऐसे मार्केट के बारे में बताने वाले हैं, जहा पर देश के सबसे कम दाम पर काजू मिलता हैं, यह मार्केट झारखंड के जामताड़ा जिले में हैं, यहा पर काजू कौड़ियों के दाम पर बिकता हैं, जो सेबर फ्रॉड के नाम से काफी मशहूर हैं और यहां पर चारों तरफ काजू की पैदावार होती हैं और यहां के लोग काजू को  40-50 रुपये प्रति किलो के दाम पर व्यापार करते हैं। 

क्या कारण हैं, जो काजू इतने सस्ते मिल रहे हैं    
झारखंड राज्य के जामताड़ा में आप कौड़ियों के भाव पर काजू खरीद सकते हैं, भारत में अच्छे काजू 700 से 800 रुपये प्रति किलो से कम नहीं मिलते, लेकिन जैसा कि आप सोच रहे होंगे, इतना सस्ता काजू मिलने के कुछ कारण हैं, ऐसा इसलिए भी हैं कि झारखंड में हर साल हजारों टन काजू की खेती होती हैं। 

Cheapest Diesel Cars: खरीदे डीजल कारें वो भी सस्ते दामों में