Smart Pension Plus Plan: एचडीएफसी लाया है यह प्लस प्लैन, बुजुर्गों को होगा भरपूर फायदा

Smart Pension Plus Plan: एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस ने बुजुर्गों को रिटायरमेंट के पश्चात फाइनेंशियली सेल्फडिपेंड करने के लिए स्मार्ट पेंशन प्लस प्लान की शुरुआत की है। 
 

Smart Pension Plus Plan: वर्तमान समय में हर कोई रेगुलर इनकम चाहता है। सरकारी कर्मचारियों के लिए तो बहूत सी सुविधाएं उपलब्ध भी है। परंतु प्राइवेट नौकरी करने वाले कर्मचारियों व व्यपार करने वाले लोगों को ऐसी सुविधाओं का फायदा नही उठा पाते। इस समय बहूत सारी बीमा कंपनी हैं जो कि अलग अलग प्रकार के प्लान ला रही हैं। इसी उद्देश्य से एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस ने बुजुर्गों को रिटायरमेंट के पश्चात फाइनेंशियली सेल्फडिपेंड करने के लिए स्मार्ट पेंशन प्लस प्लान की शुरुआत की है। 

Latest News: HTET: Haryana HTET Exam की Date हुई जारी, जानें Full Detail

इस प्लान के अंतर्गत रिटारमेंट के पश्चात कस्टमर्स को रेगुलर आय की गारंटी मिलती है। इसमें इंवेश्ट करने वाले के मर जाने के बाद जमा राशि नॉमिनी को मिलता है। यदि आप भी  रिटायरमेंट के पश्चात रेगुलर आय पाना चाहते हैं तो इस का लाभ ले सकते हैं। पॉलिसी के अंतर्गत चार एन्युटी ऑप्शन प्रदान किया जाता है। वहीं पेमेंट के लिए दो प्रकार के ऑप्शन उपल्बध हैं।


सिंगल पे मिनिमम पाँच हजार रुपये की प्रीमिय रकम देता है। दूसरी पेमेंट का तरीका हर साल मिनिमम तीस हजार रुपये प्रीमियम, 15300 रुपये छमाही, 7800 त्रैमासिक व 2625 मंथली देता है। प्रीमियम रकम की कोई मैक्जिमम लिमिट नहीं होती है। मिनिमम हर साल प्रीमियम 12000 रुपये, छमाही, 6 हजार रुपये, त्रेमासिक 3 हजार रुपये व मासिक 1000 रुपये है।


इस प्लान के अंतर्गत दूरी बहूत सुविधाएं भी दी जाती है। ग्राहक बिा मेडिकल व अंडरराइटिंग आवश्यकताओं के 24 घंटे के अंदर अपनी पॉलिसी को कॉन्टिन्यु करा सकते हैं। यदि कोई भी व्यक्ति एक बार इंवेश्ट करता है तो उसकी पूरी जिंदगी  के लिए आय की गारंटी दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए एचडीएफसी लाइफ इंसोरेंश की अधिकारिक वेबसाइट पर जा कर सकते हैं।