चार गुना बढ़ा कंपनी का मुनाफा, Q4 के नतीजों के बाद Adani Green शेयरों में लगा अपर सर्किट
 

Haryana Update: जिसमें कंपनी का मुनाफा चार गुना बढ़कर 507 करोड़ रुपये हो गया था, पिछले साल समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 121 करोड़ रुपये रहा था, कंपनी के इतिहास में किसी एक तिमाही में अब तक का दर्ज किया सबसे अधिक मुनाफा है
 

वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के दमदार नतीजे पेश करने के बाद मंगलवार को अदाणी ग्रीन के शेयर में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा। बीते सोमवार को अदाणी ग्रीन ने पिछले वित्त वर्ष की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए थे,

Adani Green Share Price शेयर बाजार में आज अदाणी ग्रीन के शेयर के प्रति सकारात्मक रुझान देखा जा रहा है। शेयर आज खुलने के बाद कुछ समय के लिए अपर सर्किट में भी रहा था। 

The stock gave a return of 17.62 percent in one month
अदाणी ग्रीन के शेयर में पिछले एक महीने से तेजी का ट्रेंड देखा जा रहा है और इस दौरान शेयर में 17.06 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, पिछले पांच कारोबारी सत्रों में शेयर ने 7.78 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

Company's renewable capacity expanded
कंपनी के एमडी और सीईओ विनीत एस जैन ने बताया कि हमने 2,676 मेगावॉट की रिन्यूएबल क्षमता जोड़ी है। कंपनी पिछले पांच सालों में अपनी ऑपरेशनल क्षमता में 33 प्रतिशत की सीजीएआर से इजाफा करने में सफल रही है।

Also Read This News: 39 % भारतीय परिवार होते हैं Financial Fraud का शिकार, अधिकतर को नहीं मिलता पैसा वापस

Company's profit in the financial year 2022-23
पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का मुनाफा दोगुना होकर 973 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि वित्त वर्ष 2021-22 में 489 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी की कुल आय 8,633 करोड़ रुपये रही, जो कि वित्त वर्ष 2021-22 में 5,548 करोड़ रुपये थी।

income doubled
अदाणी ग्रीन के मुनाफे के साथ आय में भी बढ़ा उछाल देखने को मिला है। वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में कंपनी आय 2,988 करोड़ रुपये रही, जो कि पिछले साल समान अवधि में 1,587 करोड़ रुपये रही है।

Also Read This News: CUET PG 2023: दो दिन बाद बंद हो जाएगी Registration window, फटाफट करें आवेदन, 5 से 12 जून तक होगी परीक्षा