DA Hike : जनवरी महीने से नया महंगाई भत्ता होगा लागू, बढ़ेगा इतने %

अगर आप भी एक कर्मचारी है तो यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की होने वाली है जनवरी 2025 में सरकार महंगाई भत्ते हैं बढ़ोतरी कर सकती है अगर आप भी जानना चाहते कि महंगाई भत्ते में कितने परसेंट बढ़ोतरी होगी तो नीचे पूरी जानकारी दी हुई है फटाफट जानिए

 

Haryana Update : नया साल केंद्रीय Employees के लिए खुशखबरी लेकर आने वाला है। Feb महीने में साल 2025 का बजट पेश होना है और ऐसे में Employees को उम्मीद है कि DA में बंपर इजाफा होगा। जानकारी के लिए बता दें कि AICPI इंडेक्स नंबरों के आधार पर ही DA में वृद्धि की जाती है।

 साल 2024 के नवंबर महीने का AICPI इंडेक्स नंबर सामने आ गया है। इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। लेकिन इसी बीच खबरें सामने आ रही हैं कि सरकार ने घोषणा कर दी है कि Employees के DA में 3 % की वृद्धि हुई है यानी 56 % की दर से DA मिलेगा। 

56 % DA हो गया कन्फर्म? 


सरकारी और निजी क्षेत्र के Employees दोनों पर ही DA लागू होता है। DA के आधार पर ही Employees की Salary में बदलाव होता है। वैसे DA को हर 6 महीने बाद अपडेट किया जाता है और DA की गणना पिछले छह महीनों के AICPI इंडेक्स के आधार पर की जाती है। नवंबर तक के AICPI इंडेक्स नंबर सामने आ चुके हैं और उन्हीं के आधार पर dearness allowance 55.54 % हो चुका है, इस स्थिति में सरकार इसे 56 % ही करेगी क्योंकि, 0.50 के पहले वाले को नीचे की गणना और ज्यादा वाले को ऊपर की गणना से राउंड ऑफ किया जाता है। ऐसे में डीए 56 % तय माना जा रहा है।
 

क्या 56 % के उपर जाएगा DA?

मौजूदा AICPI इंडेक्स नंबरों को देखने से लगता है कि DA में 3 % की ही वृद्धि होगी। क्योंकि, नवंबर तक इंडेक्स प्वाइंट 144.5 पर हैं। जो अक्टूबर में भी 144.5 अंक पर ही था DA स्कोर में लगभग 0.49 % की वृद्धि हुई है यदि इसमें 1 प्वाइंट की वृद्धि होती है तो DA का कुल स्कोर 56.16 % तक जा पहुंचेगा। इस स्थिति में भी Employees का डीए 56 % ही होगा। हालांकि, हाल फिलहाल नवंबर तक इंडेक्स नंबरों को देखते हुए यह उम्मीद कि जा रही है कि DA 56 % होगा। लेकिन सरकार की ओर से कोई आधिकारिक अपडेट जारी नहीं किया गया है। 

गौरतलब है कि अक्टूबर 2024 तक DA (DA) का स्कोर 55.05 % था, लेकिन नवंबर के आंकड़ों में यह बढ़कर 55.54 % हो गया है। अब Employees को 31 Jan 2025 का बेसब्री से इंतजार है, दरअसल, जब तक दिसंबर महीने के AICPI इंडेक्स नंबर सामने आ जाएंगे। इसके बाद ही यह क्लियर होगा कि अब DA में कितनी वृद्धि होगी। अब तक सामने आ चुके आंकड़ों के मुताबिक Employees के DA में 3 % वृद्धि तय है। 
 

56 % DA होने पर कितनी बढ़ेगी सैलरी? 


Employees के DA में इजाफा होने से बेसिक Salary में तगड़ा फेरबदल देखने को मिलता है। अगर आप एक सरकारी कर्मचारी हैं और यह समझना चाहते हैं कि DA में 1 % वृद्धि होने से मासिक Salary में कितना इजाफा होता है तो चलिए यहां एक उदाहरण से समझते हैं - अगर आपकी बेसिक Salary 18,000 रुपये है और DA 53 % है तो Salary में 9,540 की वृद्धि होती है। वहीं यदि 56 % होता है तो आपकी Salary में 10,080 रुपये की वृद्धि होगी। अगर द्वारा सरकार अभी DA 53 % से बढा़कर 56 % किया जाता है तो Salary में 540 रुपये प्रति माह का इजाफा होगा।

8th Pay Commission का प्लान हुआ तैयार ! इतनी बढ़ेगी सैलरी


वहीं, जिन Employees की बेसिक Salary 56,100 रुपये है तो 53 % DA के हिसाब से उनकी Salary में 29,733 रुपये की वृद्धि होगी। और अगर DA 56 % हो जाता है तो Salary में 31,416 रुपये की तगड़ा इजाफा होगा। ऐसे में तीन % DA हाइक के बाद Salary में ₹1,683 प्रति माह की वृद्धि होगी। 


पेंशनर्स के लिए भी DA की दर समान रहती है. जिसे उनकी मौजूदा पेंशन में बढ़ा दिया जाता है. 

DA से क्या मिलता है फायदा?


डीए Employees की Salary का अहम हिस्सा होता है। इससे Employees को कई फायदे मिलते हैं। DA बढ़ती महंगाई से Employees को राहत पहुंचाने का काम करता है। 
सरकारी Employees की Salary में इजाफा - इससे हर 6 महीने बाद Employees की Salary में इजाफा होता है। 
डीए हाइक से पेंशनर्स को लाभ मिलता है।  पेंशन पर भी DA लागू होता है जिससे उन्हें वृद्धावस्था में सहायता मिलती है। 
DA से Employees के जीवनशैली में सुधार होता है। 

1 Jan 2025 से लागू होगा डीए


दिसंबर महीने के AICPI इंडेक्स नंबर सामने आने के बाद DA में इजाफा होगा। और इसे 1 Jan 2025 से लागू किया जाएगा। हालांकि, इसका ऐलान मार्च में होगा। आमतौर पर होली के आसपास सरकार इसका ऐलान करती है। वर्तमान में सरकारी Employees को 1 जुलाई 2024 से 53 % की दर से DA का लाभ मिल रहा है। कैबिनेट अप्रूवल के बाद वित्त मंत्रालय इसे जारी करता है।