DA Hike News: केंद्रीय कर्मचारियों को सितंबर महीने मे मिलेगी बड़ी सौगात, DA Hike मे की जाएगी बढ़ोतरी  

अगर आप सरकारी कर्मचारी और पेंशनधारी हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित होगी। बता दे कि अब मोदी सरकार जल्द ही अब महंगाई भत्ते में डीए की बढ़ोतरी और 18 महीने का अटका हुआ डीए एरियर का पैसा अकाउंट में डालने जा रही है। खाश बात बता दे कि सरकार ये घोषणा सितंबर महीने के आस पास करने वाली है। 
 

Haryana Update: जानकारी के लिए पहले ही बता दे कि सरकार डीए में करीब 4 फीसदी तक इजाफा कर सकती है, जो हर कर्मचारी के लिए बड़ी सौगात से कम नहीं है। इसके अलावा सरकार पिछले महीने का अटका पड़ा 18 महीने का डीए एरियर भी खाते मे भेजने वाली है, अगर सरकार ये बड़ी सौगात कर्मचारियों को देती है तो ये साल कर्मियों के लिए बहुत खाश होगा। ध्यान दे कि सरकार ने ये ऐलान आधिकारिक तौर पर नहीं किया है, ये मीडिया की खबरों में ऐसा दावा किया गया है, इस को लेकर सारकर अब बड़ी घोषणा करने वाली है,। 

DA एरियर पर आई Good News, कर्मचारियों के खाते मे इस इस दिन आएगा 18 महीने का बकाया, पढे ताज़ा खबर

डीए हो जाएगा इतने फीसदी

केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के डीए में करीब 4 परसेंट की बढ़ोतरी होना संभव माना जा रहा है। इसके बाद यह बढ़कर 46 प्रतिशत हो जाएगा, जिससे बेसिक सैलरी में इजाफा होना निश्चित है। वर्तमान में करीब 42 फीसदी डीए का फायदा मिल रहा है। सरकार अब किसी भी दिन डीए बढ़ोतरी पर मुहर लगा सकती है।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि 7th pay commission के मुताबिक डीए में हर साल दो बार बढ़ोतरी की जाती है, जिसकी दरें जनवरी और जुलाई से प्रभावी होती हैं। अगर अब डीए में बढ़ोतरी होती है तो फिर इसकी दरें 1 जुलाई 2023 से लागू मानी जाएंगी, जिसका फायदा करीब 1 करोड़ परिवारों को होना संभव माना जा रहा है।


डीए एरियर पर मिलेगी गुड न्यूज

सरकार DA arrears पर भी Good News देने जा रही है, जो किसी बड़ी सौगात से कम नहीं होगी। अब जल्द ही सरकार 18 महीने का अटका पड़ा डीए एरियर का पैसा खाते में डालने जा रही है। प्रथम श्रेणी के कर्मचारियों को करीब 2 लाख 18 हजार रुपये का फायदा होना संभव माना जा रहा है, जो किसी बड़ी सौगात से कम नहीं होगा।

DA Hike Latest Update: मोदी सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए DA Hike को लेकर जारी किया सर्कुलर, यहाँ देखे नया Circular

tags:  DA Arrear,Dearness Allowance,7th Pay,7th Pay Commission,7th Pay Commission Good News,Central Government Employees,DA Arrears,DA DR Arrears,DA Hike News Hindi,Dearness Allowance News,Government Employees,18 महीने का डीए,DA latest News,Good news,