DA Hike Rates Table: केंद्रीय कर्मचारियों की होगी बल्ले बल्ले, DA Arrear पर भी मिलेगी मंजूरी, जानें कब आएगा आपके खाते मे पैसा
7th Pay Commission, DA Hike:केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। उनका इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है। उनके महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में इजाफा होने वाला है। महंगाई भत्ते के साथ-साथ उनके एरियर (DA Arrear) को भी मंजूरी मिलने वाली है।
DA Hike Table, 7th Pay commission: पिछले कुछ दिनों से ये खबर चर्चा मे है कि महंगाई भत्ते (DA)में 3 फीसदी की बढ़ोत्तरी होगी। वहीं, इंडेक्स (DA Index)के आंकड़े कुछ और ही पेश करते हैं। इंडेक्स के मुताबिक, महंगाई भत्ता ने DA 46 फीसदी को पार कर दिया है। इसका सीधा सा मतलब है कि DA मे 4 फीसदी का इजाफा होगा। लेकिन, क्या आप जानते हैं होने क्या वाला है और कब होगा?
ये अपडेट उन केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए है जो सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन ले रहे हैं। इस साल की दूसरी छमाही के लिए ये महंगाई भत्ता मंजूर हो जाएगा। बता दें महंगाई भत्ते मे साल में दो बार इजाफा किया जाता है। पहला जनवरी मे और दूसरा जुलाई मे। महंगाई भत्ते मे इजाफे का ऐलान करने में सरकार कम से कम दो महीने का समय लेती है। इसी साल मार्च 2023 में जनवरी के लिए महंगाई भत्ते (Da Hike) का ऐलान किया गया था। उस समय इसमे 4 फीसदी का इजाफा किया गया था। इस समय महंगाई भत्ते की मौजूदा दर (DA Rates) 42 फीसदी है। अब खबर है कि अक्टूबर 2023 में इसका ऐलान किया जा सकता है। हालांकि, तारीख को लेकर किसी प्रकार का आधिरकारिक ऐलान नहीं होता। इसलिए अक्टूबर 2023 के मध्य तक सरकार इसे कैबिनेट में मंजूरी दे सकती है।
DA Hike: महंगाई भत्ते मे कितना इजाफा होगा?
अब सवाल ये उठता है कि महंगाई भत्ते में कितना इजाफा किया जाएगा? क्योंकि, AICPI(IW) इंडेक्स के नंबर्स के आधार पर DA की गणना होती है। महंगाई की कैलकुलेशन (DA Calculation) के हिसाब Dearness Allowance तय किया जाता है। जनवरी से जून 2023 तक आए आंकड़ों को देखें तो महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा हो सकता है। इंडेक्स की कैलकुलेशन के हिसाब से महंगाई भत्ता अब तक 46.24 फीसदी पहुंच सकता है। मौजूदा DA Rate 42 फीसदी है, ऐसे में इसमें 4 फीसदी का इजाफा होना लगभग तय है।
रेलवे फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी शिव गोपाल मिश्रा ने समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए एक बयान में कहा था कि महंगाई भत्ता 3 फीसदी मिलना लगभग तय है परंतु, हम केंद्र सरकार से महंगाई भत्ते को 4 फीसदी बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। उनके बयान से इशारा मिल रहा है कि केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा (Central Employees DA Hike) होगा।
DA के साथ Arrear भी मिलेगा
अब कनफर्म करने के लिए तो इंतजार करना होगा। अब देखना ये होगा कि सरकार कब ऐलान करेगी कि कितना प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ा है, तभी असलियत सामने आ पाएगी। लेकिन, इतना तय है कि अक्टूबर में त्योहारी सीजन के आसपास केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा दिया जाएगा। DA 1 जुलाई 2023 से लागू होगा। अगर अक्टूबर में महंगाई भत्ते मे इजाफे का ऐलान हुआ तो बढ़ा हुआ पैसा भी अक्टूबर के अंत तक ही मिल पाएगा। ऐसे में कर्मचारियों को 3 महीने का DA Arrear भी मिलेगा।
यहां समझिए DA Index Calculation
महीना इंडेक्स का आंकड़ा महंगाई भत्ता
जनवरी 2023 132.8 अंक 43.08 फीसदी
फरवरी 2023 132.7 अंक 43.79 फीसदी
मार्च 2023 133.3 अंक 44.46 फीसदी
अप्रैल 2023 134.2 अंक 45.06 फीसदी
मई 2023 134.7 अंक 45.58 फीसदी
जून 2023 136.4 अंक 46.24 फीसदी
DA मे इजाफे के बाद कितनी बढ़ेगी Salary
7th Pay Commission के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 18000 रुपए से शुरू होकर 56900 के अधिकतम ब्रैकेट में है। इस आधार पर नीचे की गई कैलकुलेशन को देखिए।।।
1। कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए
2। नया महंगाई भत्ता (46%) 8280 रुपए/महीने
3। अबतक महंगाई भत्ता (42%) 7560 रुपए/महीने
4। कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 8280-7560= 720 रुपए/महीने
5। सालाना सैलरी में इजाफा 720X12= 8640 रुपए
Tags: DA Hike,Dearness Allowance,DA Hike, DA Hike news, DA Hike table, DA Hike increment table, Central government employees news, 7th Pay Commission news, 7th Pay Commission latest news today, 7th CPC Salary hike, CG Government salary hike, DA 42 to 46 Percent hike, DA Hike calculation,Union Budget 2023,Budget News 2023