Delhi Street Food: मोमोज की कमाई का पता चलने पर आप भी रह जाएँगे दंग, जानें इसकी कितनी है कमाई? 
 

Haryana Update: औसतन उस शख्स के पास रोजाना 350 तो ग्राहक आते हैं तो इस लिहाज से उसकी लगभग ₹3500 की रोजाना कमाई होती है
 

Delhi Best Street Food: आपको बता दें कि इसी बात की तफ्तीश करने पर जो मेन चीज निकलकर सामने आई उसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे. दिल्ली में लगभग 21 साल से मोमोज की दुकान चला रहे 1 दुकानदार ने बताया कि उसके पास रोजाना 300 से 400 कस्टमर आते हैं और हर एक प्लेट की कीमत 40 से 60 रुपये तक होती है.

अगर इसका औसत निकाला जाए तो यह 50 रुपये होता है. दुकानदार ने बताया कि उसे हर एक प्लेट पर लगभग 10 रुपये की बचत होती है.  

दुकानदार ने बताया कि वह अपनी दुकान महीने में कभी भी बंद नहीं करता है. अगर 30 दिन से 3500 का गुणा किया जाए तो यह रकम 10,5000 रुपये के बराबर हो जाती है.

Haryana News: ताऊ खट्टर ने हरियाणा को दी बड़ी सौगात, बिछाई जाएंगी नयी रेल लाईनें, देखें लेटेस्ट अपडेट

अगर दुकानदार का बताया हुआ यह अनुमान बिल्कुल सही है तो वह किसी अच्छे कंपनी में काम करने वाले औसत कर्मचारी की तुलना में ज्यादा कमाता है

. इसके अलावा बिजली और पानी समेत कुछ अन्य जरूरी सामानों की कटौती कर भी दी जाए, तब भी यह रकम काफी ज्यादा होती है.

हालांकि यह फॉर्मूला घर मोमोज के दुकानदार पर फिट नहीं बैठता है. इसके साथ लोकेशन भी ज्यादा मायने रखती है और ये बात भी की आपके पास रोजाना कितने कस्टमर आते हैं.

Haryana News: हरियाणा वासियों को मिली बड़ी सौगात, Roadways बेड़े में जल्द ही शामिल होंगी Electric Bus