Notebandi 2023: फिर से हुई नोटबंदी! अब नहीं चलेंगे 2000 के नोट, RBI ने लिया बड़ा फैसला

RBI on 2000 Rupees Note: आरबीआई ने देश के सभी बैंकों को सलाह दे दी है कि 2000 रुपये के नोट को तत्काल प्रभाव से जारी करना बंद कर दें।
 

Notebandi 2023: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सबसे बड़ी भारतीय करेंसी 2000 रुपये के नोट पर बड़ा फैसला लिया है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार, 2000 रुपये का नोट लीगल टेंडर तो रहेगा, लेकिन इसे सर्कुलेशन (Indian Currency Circulation) से बाहर कर दिया जाएगा। आरबीआई ने देश के सभी बैंकों को सलाह दी है कि 2000 रुपये के मूल्य के नोट को तत्काल प्रभाव से जारी करना बंद कर दें। 'क्लीन नोट पॉलिसी' (Clean Note Policy) के तहत रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ये फैसला लिया है। 30 सितंबर 2023 तक 2000 रुपये के नोटों को बैंक में जमा कराया जा सकता है।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार, 23 मई 2023 से किसी भी बैंक में एक समय में 2000 रुपये के नोटों को अन्य मूल्यवर्ग के नोटों से बदले जा सकते हैं। नोट बदलने की सीमा 20,000 रुपये तक तय की गयी है।

Gold Price Today: सोने और चाँदी के दामो मे आई गिरावट, जानिए नए रेट

भारतीय रिजर्व बैंक ने साल 2016 में हुई नोटबंदी के बाद आरबीआई ने 2000 रुपये के नोट को जारी किया था। बता दें कि पिछले कुछ महीने से मार्केट में 2000 रुपये के नोट का सर्कुलशन बहुत कम कर दिया गया है। लोगों का कहना था कि एटीएम (ATM) से भी 2000 रुपये नोट नहीं निकल रहे हैं। इस संबंध में सरकार ने संसद में भी जानकारी दी थी। 

रिजर्व बैंक ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में 2000 रुपये के नोट को लेकर बड़ी जानकारी दी थी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI)की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2019-20, वित्त वर्ष 2020-21 और वित्त वर्ष 2021-22 में 2000 रुपये के एक भी नोट नहीं छापे गए हैं। इस वजह से बाजार में 2000 रुपये के नोटों का सर्कुलेशन कम हुआ है।