FD Interest Rates: ये बैंक मचा रहे है मार्केट में बवाल, नौ प्रतिशत से भी ज्यादा ब्याज का दे रहें है लाभ

FD Interest Rates: एफडी में इंवेश्ट करना सबसे सेफ व अच्छा माना जाता है। सीनियर सिटीजन को तो एफडी में इंवेश्ट करना बेहद अच्छा लगता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बड़े-बड़े दिग्गज बैंकों की ओर से नॉरमल कस्टमर के कंपैरिजन में Senior Citizen को 50 बेसिस प्वाइंट अधिक ब्याज दर ऑफर की जाती है।
 

FD Interest Rates: एफडी में इंवेश्ट करना सबसे सेफ व अच्छा माना जाता है। सीनियर सिटीजन को तो एफडी में इंवेश्ट करना बेहद अच्छा लगता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बड़े-बड़े दिग्गज बैंकों की ओर से नॉरमल कस्टमर के कंपैरिजन में Senior Citizen को 50 बेसिस प्वाइंट अधिक ब्याज दर ऑफर की जाती है। अगर आप भी इन दोनों बैंक में एफडी करवाने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए यह एक अच्छी खबर है।

Latest News: Vande Bharat train: एक और वंदे भारत ट्रेन का हरियाणा से होगा संचालन, जानें क्या होंगे रुट

ये बैंक सीनियर सिटीजन को प्रोवाईड करवा रहा है शानदार इंटरेस्ट रेट
इक्विटस स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से सीनियर सिटीजन को 444 दिनों की स्पेशल एफडी पर नौ प्रतिशत की दर से इंटरेस्ट ऑफर दिया जा रहा है। Bank की ओर से जो  ब्याज दरें बढी है उन्हें आज ही लागू कर दिया गया है।  फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से 500, 750 व 1000 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर भी नौ प्रतिशत की दर से अधिक का इंटरेस्ट ऑफर प्रदान किया जा रहा है।  36 महीने से लेकर 42 महीने में मैच्योर होने वाली FD पर कस्टमर्स को 9.15 प्रतिशत तक की दर से इंटरेश्ट ऑफर प्रदान किया जा रहा है। Bank की ओर से बढे हुए इंटरेस्ट रेट्स भी बहूत समय पहले ही लागू कर दिए गए थे।

एफडी करवाने वालों के लिए मजेदार खबर
नॉर्थ ईस्ट स्मॉल Finance Bank की ओर से भी अपने कस्टमर्स को 555 दिन व 1111 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर शानदार इंटरेश्ट ऑफर दिया जा रहा है। बैंक की वेबसाइट पर दी गई डिटेल्स के मुताबिक बैंक कस्टमर्स को 9.25 प्रतिशत तक की दर से Interest ऑफर कर रहा है। वही बढे हुए इंटरेश्ट रेट्स भी बहूत समय से लागू हो चुके है।  बैंक की ओर से छ June से ही कस्टमर्स को नई इंटरेश्ट के मुताबिक इंटरेश्ट Offer किया जा रहा है।