FD Update: FD में निवेश करने वालो की हुई मौज, अब 375 और 444 दिन की FD पर इस बैंक के जरीए मिलेगा 7.65% ब्याज, ये है आखिरी तारीख

Higest FD Interest: आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अगर आप इस बैंक में इस स्कीम में 375 दिन और 444 दिन की एफडी पर निवेश करने पर आफको बैंक की तरफ से 7.65 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है। हम आपको बात दे कि अगर आप इस एफडी में निवेश करना चाहते है तो इसके लिए आखिरी तारीख 30 सितंबर, 2023 है।

 

Haryana Update: आपकी जानकारी के लिए बात दे कि अगर आप अपनी पूंजी को कम समय के लिए निवेश करके काफी बेहतरीन कमाई करना चाहते है तो आपके लिए ये बेहतरीन खबर होने वाली है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि प्राइवेट सेक्टर के एक बड़े बैंक आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) की एक स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम जो कि ‘Amrit Mahotsav FD’ है वो जल्दी ही खत्म भी होने वाली है। हम आपको बता दे कि इस स्कीम के जरीए आप 375 दिन या 444 दिन के लिए एफडी पर 7.65 प्रतिशत ब्याद का फायदा उठा सकते है। इसके लिए आखिरी तारीख 30 सितंबर, 2023 है।

जाने कितना मिलेगा ब्याज 

हम आपको बता दे कि बैंक अपने NRE और NRO ग्राहकों को 444 दिन की अमृत महोत्सव एफडी योजना के जरीए 7.15 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। वही अगर ग्राहक सीनियर सिटीजन हो तो इस पर ग्राहक को 7.65 पर्सेंट का ब्याज मिलेगा। 

जाने 375 दिन की एफडी पर कितना मिलेगा ब्याज

हम आपको बात दे कि 375 दिनों की एफडी पर NRE और NRO ग्राहकों को 7.10 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है। वही इसी के तहत अगर ग्राहक सीनियर सिटीजन है तो इसको 7.60 पर्सेंट मिलेगा।

Post Office ने जारी कि ये बेहतरीन स्कीम, निवेशक को FD की मैच्योरिटी पर दिया जाएगा --% रीटर्न, रिटर्न देख सभी के उड़े होश

आईडीबीआई बैंक एफडी दरे

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस सब के साथ आईडीबीआई बैंक के जरीए ग्राहक को 7 दिन से 10 साल की एफडी पर आपको 3 प्रतिशत से लेकर 6.80 प्रतिशत ब्याज मिलता है। लेकिन सीनियर सिटीजन ग्राहकों को इसी स्कीम में 3.50 प्रतिशत से लेकर 7.30 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है। हम आपको बात दे कि नई दरे 14 जुलाई, 2023 से लागू हैं।

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

13 दिन में खत्म हो रहा है ये खास FD प्रोग्राम, अभी भी है रिकॉर्ड मुनाफा कमाने का मौका

Tags: FD News, FD rate increase, update in FD rates, which bank give more FD percentage, fd News Update, haryana news, haryana update, investment news, investment tips, best bank to invest in FD, bank give higher FD percentage, FD update, Business news, amrit mahotsav FD, amrit mahotsav FD scheme, fd investment news, highest fd rate bank