Gas Price: गैस सिलेन्डर की कीमत मे जल्द होगी कटौती, सरकार ने उठाया ये कदम

LPG Gas Price: पेट्रोलियम एवं गैस मंत्रालय (Ministry of Petrolium and Gas) ने एक आदेश जारी कर योजना आयोग के पूर्व सदस्य किरीट एस पारीख की अगुवाई में एक समीक्षा समिति बनाई है।
 

LPG Price: अगर आप भी हर महीने गैस स‍िलेंडर (Gas Cylinder) लेते हैं और गैस की बढ़ती कीमत से परेशान हैं तो यह खबर आपको जरूर सुकून देगी। सरकार ने ओएनजीसी (ONGC) और रिलायंस (Reliance) जैसी बड़ी तेल उत्‍पादक कंपन‍ियों की तरफ से उत्पादित गैस की कीमत तय करने वाले फॉर्मूले की समीक्षा के लिए एक समिति गठित की है। पेट्रोलियम एवं गैस मंत्रालय (Ministry of Petrolium and Gas) ने एक आदेश जारी कर योजना आयोग के पूर्व सदस्य किरीट एस पारीख की अगुवाई में यह समीक्षा समिति बनाई है।

ये भी पढ़िये- Gold Price: सोना खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर, एक बार फिर हुआ रेट में बदलाव, जानिए ताजे भाव
 

GAIL India और IOCL का भी प्रत‍िन‍िध‍ि है शाम‍िल
सरकार की तरफ से बनाई गई यह समिति गैस उपभोक्ताओं को गैस की वाजिब कीमत को लेकर सुझाव देगी। इस समिति में शहरी गैस वितरण से जुड़ी निजी कंपनियों, सार्वजनिक गैस कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन और उर्वरक मंत्रालय का एक-एक प्रतिनिधि भी शामिल किया गया है। सरकार ने साल 2014 में गैस अधिकता वाले देशों की गैस कीमतों का इस्तेमाल घरेलू स्तर पर उत्पादित गैस की कीमत तय करने वाला फॉर्मूला तलाशने में किया था।

ये भी पढ़िये- RBI: आर्थिक मंदी की आहट के बीच आरबीआई गवर्नर ने कर दिया ये बड़ा ऐलान, जानकर होगी खुशी

रूस यूक्रेन युद्ध के बाद तेजी से बढ़ी एलपीजी की कीमतें
इस फॉर्मूले के अनुसार गैस की कीमतें मार्च, 2022 तक कई बार उत्पादन की लागत से कम होती थीं। लेकिन यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद पिछले कुछ महीनों में यह दर तेजी से बढ़ी है। पुराने गैस क्षेत्रों से निकलने वाली गैस की कीमत अप्रैल के बाद दोगुनी होकर 6।1 डॉलर प्रति इकाई (MMBTU) हो चुकी है और अगले महीने तक इसके 9 डॉलर प्रति यून‍िट से आगे निकलने की संभावना है।

मंत्रालय ने इस समिति से कहा है कि वह उपभोक्ताओं को मुहैया कराई जाने वाली गैस की वाजिब कीमत का सुझाव दे। गैस का इस्तेमाल उर्वरक बनाने के अलावा बिजली उत्पादन और सीएनजी एवं रसोई गैस के रूप में भी किया जाता है।

"Keyword"
"lpg cylinder price near Saral, Haryana"
"lpg cylinder price in haryana today"
"14 kg gas cylinder price today"
"lpg cylinder price in karnal today"
"lpg cylinder price in delhi today"
"lpg cylinder price in hisar today"

"haryana update"
"haryana update news"
"haryana update corona"
"haryana update lockdown"
"haryana update news in hindi"
"haryana update on corona today"
"haryana update covid"
"haryana update job"
"haryana updates on covid 19"