Gautam Adani: गौतम अडानी आए 23वें स्थान पर, हर दिन गंवाए 428 करोड़ 
 

Haryanaupdate: संकटों से घिरे दिग्गज उद्योगपति गौतम अडानी को पिछले एक साल में हर हफ्ते करीब 3000 करोड़ रुपये का झटका लगा. इस वजह से उनकी संपत्ति घटकर 53 अरब डॉलर पर आ गई.
 

Gautam Adani: संकटों से घिरे दिग्गज उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) को पिछले एक साल में हर हफ्ते करीब 3000 करोड़ रुपये का झटका लगा. इस वजह से उनकी संपत्ति घटकर 53 अरब डॉलर पर आ गई. बुधवार को जारी M3M Hurun Global Rich List में इस बात की जानकारी दी गई है. हिंडनबर्ग रिसर्च की एक रिपोर्ट आने के बाद से 60 वर्ष अडानी हर तरफ से चुनौतियों से घिरे हुए नजर आ रहे थे. ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में भारी टूट से अडानी अमीरों की लिस्ट में फिसलकर 23वें स्थान पर आ गए हैं.

यह भी पढ़े: Stock Market Closing: लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार तेजी के साथ हुआ बंद

अंबानी बने सबसे अमीर भारतीय
करीब 28 अरब डॉलर के शुद्ध नुकसान के साथ गौतम अडानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति भी नहीं रह गए हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी करीब 82 अरब डॉलर की अनुमानित संपत्ति के साथ रईसों की वैश्विक सूची में पहले स्थान पर पहुंच गए.

Hurun India ने कहा है कि संपत्ति में 35 फीसदी की कमी के साथ अडानी ग्रुप के गौतम अडानी एवं परिवार नेटवर्थ के मामले में चीन के जोंग शानशान से भी पिछड़ गया.

अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग की एक रिसर्च रिपोर्ट के बाद अडानी की संपत्ति में उच्च स्तर से 60 फीसदी तक की कमी आ चुकी है.

अन्य धनकुबेरों का हाल
पिछले एक साल में अडानी की संपत्ति में 35 फीसदी की कमी आई है. वहीं, अंबानी की संपत्ति में 20 फीसदी की कमी आई है. वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 9वें स्थान पर हैं.

यह भी पढ़े: Gold Price: सोने के दाम में दमदार बढ़ोतरी, चांदी में भी आया उछाल

रिटेल चेन एवेन्यू सुपरमार्ट्स का परिचालन करने वाले राधाकिशन दमानी की संपत्ति में 30 फीसदी की कमी आई है. उनकी कुल नेटवर्थ करीब 16 अरब डॉलर रह गई है और 100 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं.

कोटक महिंद्रा बैंक के सीईओ उदय कोटक की संपत्ति में 13 फीसदी की कमी आई है और उनकी कुल संपत्ति 14 अरब डॉलर पर रह गई है. उन्हें हुरून की धनकुबेरों की लिस्ट में 135वां स्थान मिला है.