Gold Price: सोने के दाम में दमदार बढ़ोतरी, चांदी में भी आया उछाल

बाजार में सोने एवं चांदी की कीमत में गुरुवार को भारी उछाल देखने को मिला.
 

वायदा बाजार में सोने एवं चांदी की कीमत (Gold and Silver Price) में गुरुवार को भारी उछाल देखने को मिला. फेड रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में इजाफा किए जाने की वजह से इक्विटी मार्केट में सेंटिमेंट के कमजोर पड़ने के कारण सेफ हैवेन समझे जाने वाले सोने की डिमांड बढ़ी है. आइए जानते हैं कि वायदा बाजार में सोने-चांदी की कीमत किस स्तर तक पहुंच गई है...

यह भी पढ़े: Gold Price Today: सोने का भाव हुआ सस्ता, दोपहर बाद टूटा भाव

वायदा बाजार में सोने का भाव (Gold Price in Futures Market)
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अप्रैल 2023 में डिलीवरी वाले सोने 524 रुपये यानी 0.89 फीसदी की तेजी के साथ 59,280 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर चल रहा था. इससे पिछले सत्र में अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का भाव 58,756 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था.

इसी तरह जून 2023 में डिलीवरी वाले सोने में 488 रुपये यानी 0.82 फीसदी की बढ़त के साथ 59,820 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर चल रहा था. इससे पिछले सत्र में जून कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 59,332 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था.

वायदा बाजार में चांदी की कीमत (Silver Price in Futures Market)
एमसीएक्स (MCX) पर मई 2023 में डिलीवरी वाली चांदी में 528 रुपये यानी 0.76 फीसदी की तेजी के साथ 69,837 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इससे पिछले सत्र में मई कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 69,309 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी.

यह भी पढ़े:Stock Market Closing: लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार तेजी के साथ हुआ बंद

इसी तरह जुलाई 2023 में डिलीवरी वाली चांदी में 590 रुपये यानी 0.84 फीसदी की बढ़त के साथ 70,770 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इससे पिछले सत्र में जुलाई कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 70,180 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी.