Gold Price Today: आज सोना हुआ सस्‍ता, 61 हजार के पार हुई चांदी , जानिए पूरी खबर

Multi Commodity Exchange पर आज चांदी(silver) का भाव 549 रुपये बढ़कर प्रति किलो 61,460 रुपये हो गया है. चांदी में ट्रेडिंग 61,288 रुपये से शुरू हुई थी.
 

NEW DELHI,  GOLD AND SILVER: मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX)  पर सोने का भाव (Gold Rate Today)  शुरुआती कारोबार में आज 0.07 फीसदी गिरावट के साथ खुला है. 
चांदी (silver rate today)  का भाव आज हरे निशान (Green signal)में खुला है और यह 0.90 फीसदी तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है.

मंगलवार को Multi Commodity Exchange पर 24 कैरेट शुद्धता वाले Gold का भाव 9:10 बजे 35 रुपये टूटकर 50,130 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है.
Multi Commodity Exchange पर आज चांदी(silver rate today) का भाव 549 रुपये बढ़कर प्रति किलो 61,460 रुपये हो गया है. चांदी में ट्रेडिंग 61,288 रुपये से शुरू हुई थी. 
कुछ देर बाद भाव गिरकर 61,071 रुपये हो गया. लेकिन कुछ देर बाद चांदी थोड़ी तेज होकर 61,460 पर ट्रेड करनी लगी.

 

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार (Gold Price Today) जबरदस्‍त तेजी पर(Gold in the international market at a strong pace)

       
Gold का भाव जहां 1.90 फीसदी चढ़ा है, वहीं चांदी ने 8.46 फीसदी की छलांग लगाई है. अतंरराष्‍ट्रीय बाजार में आज सोने और चांदी भाव में जबरदस्‍त तेजी आई है.

 


आज सोने का हाजिर भाव 1,695.92 Dollar प्रति औंस हो गया है. कल यानि सोमवार 3 अक्‍टूबर को सोना 0.10 फीसदी उछला था. शुक्रवार को इसमें 0.12 फीसदी का उछाल आया था. 
चांदी का भाव भी आज 8.46 फीसदी उछलकर 20.72 डॉलर प्रति औंस हो गया है.

 

सर्राफा बाजार में (Gold Rate Today) भाव तेज(In the bullion market (Gold Rate Today) the price is fast)


Gold की कीमत में सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 161 रुपये की तेजी आई थी. वहीं, चांदी (silver rate today) की कीमतों में भी 905 रुपये का उछाल आया था.

चांदी का पिछला बंद भाव 57,029 रुपये प्रति किग्रा था.
Gold का भाव 50,682 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्‍तर पर बंद हुआ. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,521 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. सोने की तरह चांदी का हाजिर भाव भी 58,039 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया.