Gold Price Today: सोने के रेट में आई भारी गिरावट

Gold-Silver Price Today:मिडिल ईस्ट में तनाव कम होने से सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट आ गई है. अगर आप भी गोल्ड या सिल्वर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज का दिन आपके लिए सही है.
 

Haryana Update: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना सस्ता हो गया है. लगातार तेजी के बाद आज सोने की कीमतों में गिरावट आ रही है. ग्लोबल मार्केट में भी कीमतों में नरमी दिखाई दे रही है. 

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. आज सोने का भाव 0.85 फीसदी की गिरावट के साथ 72185 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. इसके अलवा चांदी का भाव 1.45 फीसदी की गिरावट के साथ 82295 रुपये प्रति किलोग्राम पर है. 

IBJA जारी करता है सोने का भाव-

बता दें IBJA और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज दोनों की तरफ से हो गोल्ड के रेट्स जारी किए जाते हैं. यह रेट अलग-अलग शुद्धता के हिसाब से जारी किए जाते हैं. सोने की इन कीमतों में टैक्स और मेकिंग चार्ज नहीं होते हैं. इन कीमतों के ऊपर टैक्स और मेकिंग चार्ज लगने के बाद ही आपको बाजार में गोल्ड की ज्वैलरी मिलती है. 

ग्लोबल मार्केट में सस्ता हुआ सोना-चांदी-

ग्लोबल मार्केट में गोल्ड की कीमतों में गिरावट मिल रही है, जिसका असर घरेलू बाजार पर भी दिख रहा है. कॉमैक्स पर सोने का भाव 2384 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा. इसके अलावा चांदी का भाव भी 28.07 डॉलर प्रति औंस पर है. वहीं,  इससे पहले ईरान और इजरायल टेंशन के चलते सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ने से सोने का भाव बढ़ गया है.