Gold Rate धड़ाम से गिरे, जानिए आज का ताजा भाव 

देश में हुआ Gold Rate बिलकुल सस्ता अगर आपके घर में है शादी तो जल्दी जाइए और मौके का फायदा उठाये लेकिन पहले पढिये पूरी खबर ....
 

Gold Rate धड़ाम से गिरे, शादी की सीजन में दुकान के आगे लगी ग्राहकों की लाइन देशभर में अब शादी और लग्न की बेला चल रही है, जिसे चलते बाजारों में भी लोगों की खूब भीड़ देखने को मिल रही है। दूसरी ओर भीड़ की वजह गिरते दाम भी बताए जा रहे हैं, क्योंकि सोना अब अपने हाई लेवल रेट से करीब 3200 रुपये कम चल रहे हैं, जिससे ग्राहकों के चेहरे पर काफी रौनक दिख रही है। अगर आपने सोना खरीदारी का मौका अब हाथ से निकाला तो फिर आपको पछताना पड़ सकता है, क्योंकि आने वाले दिनों में इसके दाम काफी बढ़ सकते हैं। इसलिए सर्राफा बाजार पहुंचे और सोने की खरीदारी कर फायदा उठाएं

आज के ताजा भाव
बता दे की शुक्रवार को सोने की कीमत 56091 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 64034 रुपये प्रति किलो की दर से बिकती नजर आ रही है।

Also read this news: Urea and dap price में आई भारी कमी, खाद हुई सस्ती, किसानो को मिली ख़ुशी!

वहीं, आखिरी दिन आज सोने और चांदी कीमत में मामूली बढ़ोतरी जरूर दर्ज की गई। इसके साथ सोने की कीमत 4 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली बढ़ोतरी हुई।

Gold Rate सभी देशो में 
गोल्ड अपडेट सोना खरीदने से पहले आपको देश के कुछ बड़े शहरों में ताजा Gold Rate जानना जरूरी है। देश की राजधानी दिल्ली में दिल्ली में 22 कैरेट सोना 51900 रुपये दर्ज किया गया, जबकि 24 कैरेट का भाव 56600 रुपये रहा। इसके साथ ही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 22 कैरेट वाला सोना 51750 रुपये दर्ज किया गया, जबकि 24 कैरेट का रेट 56450 रुपये रहा।

असली ओर नकली सोने की पहचान
आप केसे कर सकते है असली और नकली की पहचान तो बता दे की भारतीय सर्राफा बाजार में सोना खरीदने के लिए पहले आपको कैरेट का हिसाब जानना जरूरी है।

Also read this news: Gehu Ka Bhav: सरकार ने गेहू के दामो को किया स्थिर, अब हर प्रकार के गेहू बिकेगी 3000 रुपए कविन्तल

बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत बढ़तर 56091 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई। इसके बाद ही 23 कैरेट वाला Gold Rate 55866 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। फिर 22 कैरेट वाला सोना 51379 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 42068 रुपये प्रति 10 ग्राम देखने को मिला। साथ ही 14 कैरेट वाला सोना लगभग 32813 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड करता दिखाई दिया है।