Gold Price Update: सोने और चांदी के दामों पर आई है बड़ी खबर, जाने चांदी के दामों में कितनी हुई है गिरावट

Latest Silver Business News: अगर आप भी सोना या चांदी खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास होने वाली है मार्केट में सोने और चांदी के भावों में काफी ज्यादा गिरावट हुई है आईए जानते हैं आपके शहर के नए-नए रेट,

 

Haryana Update: Gold और Silver के भाव में आने वाले समय में और तेजी आ सकती है। हालांकि आज Gold के भाव लुढ़के हैं। एक समय 63 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब चल रहा Gold 67 हजार के पार पहुंच गया था। 

क्या हैं Gold के भाव

एमसीएक्स एक्सचेंज पर आज यानी बुधवार को 5 अगस्त 2024 की डिलीवरी वाला Gold गिरावट के साथ 66,883 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर खुला है। Gold अभी गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है। वहीं 5 अप्रैल 2024 की डिलीवरी वाला Gold 66,170 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है।

 

Latest News: Chanakya Niti: पुरुषों की इन बातों की ओर खिची चली जाती हैं महिलाएं
क्या है Silver की कीमत 

एमसीएक्स एक्सचेंज पर आज यानी बुधवार को 3 मई 2024 की डिलीवरी वाली Silver गिरावट के साथ 74,487 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुली है। वहीं 5 जुलाई 2024 को डिलीवरी वाली Silver 75,900 रुपये के स्तर पर गिरावट के साथ खुली है। Silver के भाव में आज गिरावट देखी जा रही है।


लगातार बढ़ रहे थे भाव

Gold और Silver की कीमतों में पिछले कई दिनों से तेजी देखने को मिल रही थी। होली से पहले Gold के भाव बढ़कर 67 हजार रुपये के करीब पहुंच चुके थे। वहीं Silver की कीमतों में भी उछाल देखा जा रहा है। Silver महंगी हुई है।