गुड न्यूज़! Post Office की इस स्कीम में मात्र 5000 रूपए लगाकर पाएं धांसू फायदा, केंद्र सरकार ने बढ़ाई ब्याज दरे 

Post Office अपने ग्राहकों के लिए समय- समय पर विभिन्न Scheme लाता रहता है. यदि आप भी निवेश करने की सोच रहे हैं तो डाकघर में निवेश करना आपके लिए काफी फायदेमंद रहेगा.जानिए पूरी खबर...
 

Post Office Scheme :- Post Office अपने ग्राहकों के लिए समय- समय पर विभिन्न Scheme लाता रहता है. यदि आप भी निवेश करने की सोच रहे हैं तो डाकघर में निवेश करना आपके लिए काफी फायदेमंद रहेगा. डाकघर में आप कम निवेश करके ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं. Post ऑफिस की RD स्कीम छोटी बचत योजनाओं के अंतर्गत आती है. हाल ही में केंद्र सरकार ने पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम की ब्याज दरों में इजाफा किया है. April से June 2023 के लिए केंद्र सरकार ने RD स्कीम के अंतर्गत ब्याज दरें 5.8 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.2 प्रतिशत कर दी है.

प्राइवेट व सरकारी बैंक में खुलवा सकते हैं खाता 
जानकारी के लिए बता दें कि आप RD अकाउंट किसी भी प्राइवेट और सरकारी बैंकों में खुलवा सकते हैं. (Post Office)Post ऑफिस द्वारा चलाई गई RD स्कीम 2 प्रकार की होती है, पहली रेगुलर रिकरिंग डिपॉजिट प्रकार की और दूसरी फ्लेक्सी रिकरिंग डिपॉजिट प्रकार की होती है. पोस्ट ऑफिस में इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको प्रत्येक महीने निर्धारित राशि निश्चित समय के लिए Deposit करनी होती है. आप ये लेख haryanaupdate.com पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

केंद्र सरकार ने  Post Office में बढ़ाई ब्याज दरे 
हाल ही में केंद्र सरकार ने पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम पर मिलने वाली ब्याज दर को 5.8 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.2 प्रतिशत कर दिया है. इस तरह यदि आप प्रत्येक महीने 5000 रूपये पोस्ट ऑफिस में जमा करवाते हैं तो आपको 5 साल बाद 3.52 लाख रुपए की राशि मिलती है जबकि 10 साल बाद यह राशि बढ़कर 8.32 लाख रूपये हो जाती है. RD में ब्याज कैलकुलेट करने का Formula-

M=R[(1+i)n-1] Divided by 1-(1+i)(-1/3)

R :- कुल मासिक किस्तों की संख्या
M :- मैच्योरिटी के दौरान मिलने वाली रकम
N :- RD की अवधि
I :- ब्याज दर

दो प्रकार की होती है आरडी स्कीम 
पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम दो प्रकार की होती है. पहली रिंकरिंग डिपाजिट उदाहरण के लिए यदि आप 4000 रूपये की राशि प्रत्येक महीने 10 वर्ष के लिए जमा करवाते हैं,(Post Office) तो इसे Regular रिकरिंग डिपॉजिट कहा जाता है. इसके अलावा यदि आप अपनी जरूरत के अनुसार अपने मासिक किस्त को घटा बढ़ाकर जमा करवाते हैं तो इसे फ्लेक्सी रिकरिंग Deposit कहा जाता है. आप जिस भी तरीके से चाहे वैसे इस योजना में निवेश कर सकते हैं.