Home Business: नौकरी छोड़कर गांव में शुरू कर सकते हैं यह 5 बिजनेस, जो हर महीने कमा कर देंगे लाखों रुपए 

Latest Village Business Ideas: आज के समय हर कोई अपने घर पर बैठकर बिजनेस शुरू करना चाहते हैं जिसमें वह हर महीने लाखों रुपए कमा सके और उन्हें घर से बाहर भी नहीं जाना पड़े लेकिन आज हम आपके लिए कुछ ऐसे खास बिजनेस लेकर आए हैं जिनको आप अपने गांव में घर पर बैठकर आसानी से शुरू कर सकते हैं और हर महीने लाखों रुपए भी कमा लेंगे।
 

Haryana Update: काम करने वाले लोग भी आसानी से मिल जाएगा और कुछ चीजों को बनाने के लिए तो कच्‍चा माल भी आसानी से मिल जाएगा। इसलिए आप भी छोडिए शहर का मोह और शुरू कर दीजिए गांव में अपना स्‍टार्टअप। गांव में बिजनेस शुरू करने के कई फायदे हैं। सबसे बड़ा लाभ तो यह है कि आपको किराए पर परिसर आसानी से और सस्‍ता मिलेगा।


गांव में अब हर वो चीज बिकती है, जो शहर में बेची जाती है। किराना स्‍टोर भी एक अच्‍छा बिजनेस आइडिया है। आप किराना स्‍टोर में चाय-चीनी, मसालों जैसी रोजमर्रा के काम आने वाली चीजें रख सकते हैं। हरियाणा सरकार तो गांवों में मॉर्डन किराना स्‍टोर जिन्‍हें ‘हरहित स्‍टोर’ कहते हैं, की फ्रेंचाइजी भी युवाओं को दे रही है। इसमें सामान सरकार देती है। बिक्री पर स्‍टोर संचालक को कमीशन मिलता है।

 

Latest News: Chanakya Niti: ऐसी स्त्री से रहें दूर, वरना घर को कर देगी बर्बाद

आज सबकुछ ऑनलाइन हो गया है। किसी सरकारी योजना के लिए आवेदन (Application for government scheme) करना हो या फिर नौकरी के लिए, सबकुछ ऑनलाइन ही होता है। इसीलिए अब गांव में ये ऑनलाइन सेवाएं देने वाला कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) खोलकर अच्‍छी कमाई कर सकते हैं। कॉमन सर्विस सेंटर संचालक बिल भरने, बुढापा पेंशन बांटने और कई तरह की बैंकिंग सेवाएं भी देते हैं। कंप्‍यूटर की सामान्‍य जानकारी रखने वाला कोई भी युवा सेंटर आसानी से चला सकता है।

जिन पशुपालकों से आप दूध खरीदेंगे वे ही आपसे खल, बिनौला और चूरी जैसे पशु आहार ले लेंगे। दूध डेयरी और पशुआहार का काम आप 50 हजार रुपये लगाकर शुरू कर सकते हैं। गांवों में पशुपालन लोगों की आय का बड़ा साधन (major source of income for the people)  है। दूध का भी खूब उत्‍पादन होता है। आप दूध डेयरी खोलकर भी अच्‍छा पैसा कमा सकते हैं। गांव से इक्‍ट्ठा किया दूध बेचने को आपको बाजार आने की जरूरत नहीं है। गांव से ही आपकी डेयरी से हलवाई और घर-घर दूध सप्‍लाई करने वाले दूधिए आपसे दूध ले जाएंगे। डेयरी पर आप पशु आहार भी बेच सकते हैं।