Honda Activa ने गाड़े झंडे, TVS, Hero की इन टू व्हीलर्स को पछाड़ा, ग्राहकों को आ रहा सबसे ज्यादा पसंद

Honda Activa: बता दें कि इंडियन स्कूटर सेगमेंट में कई ऑप्शन्स उपलब्ध हैं, लेकिन अभी तक इनमें से कोई भी स्कूटर Honda Activa का मुकाबला नहीं कर पाया है. इस बात की गवाही पिछले महीने की सेल्स रिपोर्ट देती है.
 

Honda Activa : Festival Season शुरू होने के साथ ही Honda ने एक बार फिर भारतीय बाजार में अपना दबदबा दिखाया है. बता दें कि Honda का लोकप्रिय स्कूटर एक्टिवा (Activa) बाज़ार में जमकर धमाल मचा रहा है.

अगस्त-2022 में होंडा एक्टिवा ने बिक्री के लिहाज से देश में पहला स्थान हासिल किया है. इस तरह एक्टिवा ने बिक्री के मामले में TVS Jupiter, Suzuki Access और Hero Pleasure को पीछे छोड़ दिया है.

Honda Activa Sales Report of last 30 days

Honda Activa की पिछले महीने भारी मांग थी. साथ ही अगस्त महीने में इस स्कूटर ने जुलाई महीने की बिक्री का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया. होंडा के इस स्कूटर को जुलाई महीने में 2 लाख 13 हजार 800 ग्राहकों ने खरीदा था. वहीं इस पिछले महीने यानी अगस्त महीने में 2 लाख 21 हजार 140 ग्राहकों ने खरीदा है.

Honda Activa breaks last year sales record

होंडा एक्टिवा की बिक्री में पिछले साल अगस्त की तुलना में 8.03 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई. पिछले साल अगस्त महीने में इस स्कूटर की 2 लाख 4 हजार 650 यूनिट बिकी थीं.

Honda Activa Becomes most selling scooter of India

Honda एक्टिवा के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर के सबसे बड़े कारणों में से एक यह है कि होंडा अपने कई मॉडल भारतीय बाजार में बेचती है. होंडा एक्टिवा सीरीज के तीन स्कूटर बेचती है. इसमें Honda Activa 6G, Honda Activa 125 और Honda Activa Premium Edition शामिल हैं.

Honda Activa ex showroom price in delhi

भारतीय बाजार में दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 72 हजार 400 रुपये है. जो 83 हजार 198 रुपये तक जाता है.

honda activa 6g price
honda activa 5g price
honda activa on road price
honda activa 6g price on road
honda activa 7g price