Hyundai is about to fall on these two amazing cars

HYUNDAI की इन दो कारो पर पर गिरने वाली है गाज! Hyundai बहुत जल्द अपनी दो शानदार कारों को भारत मे बंद करने वाली है, दरअसल हुंडई अपनी दो कारों Venue और Creta के कुछ वेरिएंट बंद करने वाली है। कंपनी भारत मे कम बिक्री होने के कारण इन वेरिएन्त्स को बंद कर रही है।
 

HYUNDAI की इन दो कारो पर पर गिरने वाली है गाज!

Hyundai बहुत जल्द अपनी दो शानदार कारों को भारत मे बंद करने वाली है, दरअसल हुंडई अपनी दो कारों Venue और Creta के कुछ वेरिएंट बंद करने वाली है। कंपनी भारत मे कम बिक्री होने के कारण इन वेरिएन्त्स को बंद कर रही है। लेकिन कंपनी कई नए फीचर्स इनके साथ जोड़ सकती है।

दरअसल कंपनी अपने Creta और Venue के कुछ वेरिएंट को बंद करके कुछ खास फीचर्स के साथ दोनों कारो को पेश करेगी । कंपनी की इन दौ कारों की बिक्री कम होने के कारण और भारतीय बाजारो मे अपनी पकड़ बनाने के लिए ऐसा कर रही है ।इंटरनेट पर लीक हुए डॉक्यूमेंट से ये बात सामने आयी है कि Hyundai Venue के चुनिंदा 1.0 लीटर टर्बो और 1.5 लीटर वेरिएंट्स की बिक्री बंद की जाने वाली है। इसके अलावा Hyundai Creta के 1.4 लीटर टर्बो और 1.5 लीटर डीजल के कुछ चुनिंदा वेरिएंट्स ही बंद किए जाएंगे। कंपनी ने हाल में यही पैटर्न 2022 i20 के साथ भी अपनाया है, ऐसे में Creta और Venue के साथ भी नए नए फीचर्स जोड़ दिये जा सकते है ।

Good news for Medical Students, Govt took big decision

Hyundai Venue

इंटरनेट पर लीक हुए दस्तावेजो मे ये सामने आया है की हुंडई अपनी कार Venue के 1.5 Ltr टर्बो वाले वेरिएन्त्स को बंद करने वाली है । इनमे ये वेरिएंट S Optional DCT, SX+DCT DUAL TONE, S Optional e-clutch, SX optional e-clutch dual tone शामिल है । ई कलच यानि आईएमटी ट्रांसमिशन से है जो जुलाई 2020 मे कंपनी ने लॉंच किए थे।1.5 लीटर डीजल वेरिएंट की बात करें तो यहां एस ऑप्शनल और एस ऑप्शनल डुअल टोन वेरिएंट्स को जल्द ही बंद कर दिया जा सकता है।Hyundai की बहुत सी कारों को भारत मे पसंद किया जाता है । मजबूती और सेफ़्टी के मुक़ाबले मे Hyundai की कारों को ज्यादा पसंद किया जाता है।

HYUNDAI VENUE

Hyundai Creta

Hyundai लोगों की पसंदीदा कारों मे से एक Creta के भी कुछ वेरिएन्त्स को बंद करने वाली है और उसमे कुछ बदलाव कर सकती है । दरअसल Creta के 1.4 Ltr Turbo SX DCT और 1.5 Ltr Diesel SX AT पर फैसला लिया जा सकता है । अभी Careta के वेरिएन्त्स बदले जाएंगे या इन्हे हटा दिया जाएगा इस बारे मे पूरी जानकारी नहीं मिली है , इसलिए अभी कुछ कहा नहीं जा सकता । SUV के साथ मिलने वाला 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 138 बीएचपी ताकत और 242 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। इसके साथ 7 स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन दिया गया है। 1.5-लीटर डीजल इंजन 113 बीएचपी ताकत और 250 एनएम पीक टॉर्क की ताकत पैदा करता है।

HYUNDAI CRETA

अगर आप भी Hyundai की ये दौ करें खरीदने वाले है तो आपको अभी थोड़ा सब्र करना चाहिए और Creta और Venue लेने से बचना चाहिए। Creta और Venue मे कंपनी द्वारा बहुत जल्द और कई तरह के नए फीचर जोड़े जा सकते, या हो सकता है की कंपनी इनके कुछ वेरिएन्त्स बिलकुल बंद कर दे इसलिए आपको इन दौ गाड़ियो को लेने से परहेज करना चाहिए ।

https://en.wikipedia.org/wiki/Hyundai_Motor_Company