ICICI बैंक के 17 हजार यूजर्स का क्रेडिट कार्ड डेटा लीक

ICICI Bank Credit Card Data Leek Big News: देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहकों को यह सुनकर जरूर झटका लगेगा कि बैंक द्वारा जारी किए गए कार्ड कथित रूप से गलत लोगों तक पहुंच गए हैं.
 

Haryana Update: आईसीआईसीआई बैंक के प्रवक्ता ने न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस को बताया कि पिछले कुछ दिनों में जारी किए गए 17,000 क्रेडिट कार्ड गलती से बैंक के डिजिटल चैनल में गलत यूजर्स से मैप हो गए हैं. प्रवक्ता ने कहा, “तत्काल उपाय के तौर पर हमने इन कार्डों को ब्लॉक कर दिया है और ग्राहकों को नए कार्ड जारी कर रहे हैं. ग्राहकों को हुई इस असुविधा के लिए हमें खेद है.”

बैंक ने यह भी कहा कि प्रभावित क्रेडिट कार्डों की संख्या “बैंक के क्रेडिट कार्ड पोर्टफोलियो का लगभग 0.1% है”. प्रवक्ता ने कहा, “इस सेट में से किसी भी कार्ड के दुरुपयोग का कोई मामला हमारे पास नहीं आया है. हालांकि, हम आश्वासन देते हैं कि बैंक किसी भी वित्तीय नुकसान के मामले में ग्राहक को उचित मुआवजा देगा.”

इससे पहले दिन में कई तरह की रिपोर्ट यह कह रही थीं कि आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक सोशल मीडिया पर यह दावा कर रहे हैं कि वे क्रेडिट कार्ड डिटेल देख पा रहे हैं. यहां तक कि उनका पूरा नाम और कार्ड वेरिफिकेशन वैल्य (CVV) भी देख पा रहे हैं.