Haryana : बुरी खबर ! अगर आपके पास है बाइक तो कट जाएगा राशन कार्ड
Haryana Update : लाइट मोटर व्हीकल वालों के लिए एक बुरी खबर सामने आई हैं। जिन लोगों के पास लाइट मोटर व्हीकल है तो उनके पीले और गुलाबी राशन कार्ड काट दिए जाएंगे। आपको बता दें कि परिवार पहचान पत्र में राशन कार्ड कटने के जो कारण दिखाए गए हैं उसमें अब राशन कार्ड कटने का कारण एलएमवी दिखाया जा रहा है।
इसका मतलब यह कि आपके पास लाइट मोटर व्हीकल है। लाइट मोटर व्हीकल की लिस्ट में जीप और मोटर कार जैसे हल्के मोटर वाहन आते हैं। वहीं बिना गियर वाले वाहन जिनकी इंजन क्षमता 50 CC या उससे अधिक है, वे वाहन भी अब इस श्रेणी में शामिल किए जाएंगे।
लाइट मोटर व्हीकल की श्रेणी में आने की वजह हजारों लोगों के राशन कार्ड कट जाएंगे। अब यह ऑप्शन पोर्टल पर शो कर रहा है। जिनके पास एलएमवी है, इसलिए उनका राशन कार्ड काटा जा रहा है। राशन कार्ड कटने का वजह LMV बताया जा रहा है
यह भी पढ़े : Aadhar Card Loan Yojana 2023 : अब आधार कार्ड से मिलेगा आपको 3 लाख रुपए का लोन
अब फॅमिली आईडी में मेंबर डिलीट करने का ऑप्शन मिला
जिन लोगो की फॅमिली आईडी में कोई गलत मेंबर जुड़ गया है तो इसको हटाने के लिए अलग से ऑप्शन दिया गया है ये ऑप्शन पहले भी था लेकिन पहले इसके लिए एक शर्त थी की इसमें
उस सदस्य को अलग बिजली कनेक्शन होने पर ही अलग किया जा सकता था , लेकिन नई ऑप्शन के जरिये तीन रूप में ही अनवांटेड सदस्य को डिलीट किया जा सकता है।
पहले ऑप्शन में ये सुविधा दी गई है की कोई ऐसा व्यक्ति है जिसको आप जानते नहीं है तो उसको डिलीट किया जा सकता है।
यह भी पढ़े : Old Pension Scheme : हरियाणा के इन कर्मचारियों को OPS देने के लिए सहमत हुई सरकार
दूसरे ऑप्शन में ये सुविधा मिली है की व्यक्ति की मौत और शादी होने की स्थिति में मेंबर डिलीट किया जा सकता है लेकिन इसके लिए वैध दस्तावेज अपलोड करना होगा