Currency: Dollar के मुक़ाबले रुपया फिर गिरा, 32 पैसे कमजोर खुला
Business Desk, September 28, Foreign Exchange Market में Dollar के मुकाबले Rupees आज कमजोरी के साथ खुला। आज dollar के मुकाबले रुपया 32 Paisa की कमजोरी के साथ 81.91 Rupees के स्तर पर खुला।
वहीं, Tuesday को dollar के मुकाबले रुपया 4 पैसे की मजबूती के साथ 81.58 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। Dollar में कारोबार काफी समझदारी से करने की जरूरत होती है, नहीं तो निवेश पर असर पड़ सकता है।
Rupees vs Dollar Closing level of last 5 days
Tuesday को डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे की मजबूती के साथ 81.58 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
Monday को डॉलर के मुकाबले रुपया 63 पैसे की कमजोरी के साथ 81.62 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
Friday को डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे की कमजोरी के साथ 80.99 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
Thursday को डॉलर के मुकाबले रुपया 89 पैसे की कमजोरी के साथ 80.89 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
Wednesday को डॉलर के मुकाबले रुपया 22 पैसे की कमजोरी के साथ 79.98 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
Know the reason for weak or strong rupee
Price of Rupees इसकी डॉलर के तुलना में मांग एवं आपूर्ति से तय होती है। वहीं देश के आयात एवं निर्यात का भी इस पर असर पड़ता है। हर देश अपने Indian Foreign Exchange रखता है। इससे वह देश के आयात होने वाले सामानों का भुगतान करता है। हर हफ्ते Reserve Bank of India इससे जुड़े आंकड़े जारी करता है। विदेशी मुद्रा भंडार की स्थिति क्या है, और उस दौरान देश में Dollar की मांग क्या है, इससे भी रुपये की मजबूती या कमजोरी तय होती है।
Effect of Dollar Cost High
देश में अपनी जरूरत का करीब 80 फीसदी Cruide oil का आयात करना पड़ता है। इसमें भारत को काफी ज्यादा Dollar खर्च करना पड़ता है। यह देश के Indian Foreign Exchange पर दबाव बनाता है, जिसका असर रुपये की कीमत पर पड़ता है। अगर Dollar महंगा होगा, तो हमें ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती है, और अगर डॉलर सस्ता हो तो थोड़ी राहत मिल जाती है। रोज यह उठा पटक डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति को बदलती रहती है।