Indian Railway: अगर बिना किसी रुकावट करना चाहते है ट्रेन की यात्रा, तो अपनाए ये बेहतरी जुगाड़, त्‍योहारों पर भी आराम से मिल जाएगी टिकट

Railway Update: आपको तो पता ही होगा कि त्‍योहारों पर हर कोई अपने घर जाना जाता है, लेकिन वही हम टिकट नहीं मिल पाती है. वही अगर आपको भी घर जाने कि जल्दी है तो हम आपको बता दे कि आप बिना कंफर्म टिकट के भी यात्रा कर सकते है, इसके लिए ये है जबरदस्त जुगाड़.

 

Haryana Update: आप सभी को तो पता ही होगा कि अब त्‍योहारों का सीजन चल रहा है. वही दूसरी तरफ जो लोग इन त्योहारों पर अपने घर जाना चाहते है उनके बिच टिकट को लेकर मारामारी शुरू हो गई है.

लंबी दूरी की ज्‍यादातर ट्रेनों में सीटें भी फुल हो चुकी हैं तो अब यात्रियों के पास बस और फ्लाइट से सफर करने का ही विकल्‍प बचता है. बस से लंबी दूरी का सफर जहां थकाऊ और बेहद समय लगाने वाला होता है, वहीं फ्लाइट से सफर करने का खर्चा बहुत आता है.

ऐसे में हम आपको एक ऐसा जुगाड़ बता रहे हैं, जो आपको बिना ज्‍यादा समय और पैसा लगाए ट्रेन में ही सफर करने का मौका देता है. त्‍योहारों पर अपने घर जाने वालों के लिए यह तरीका किसी संजीवनी से कम नहीं है.

अगर आपके पास कंफर्म टिकट नहीं है तो भी ट्रेन की यात्रा करने से कोई रोक नहीं सकता और हो सकता है कि आपको बीच रास्‍ते कोई सीट भी मिल जाए.

जाने कैसे से ले टिकट

अगर त्‍योहारों पर आपको हर हाल में अपने घर जाना है और वह भी बिना ज्‍यादा पैसे खर्च किए या ज्‍यादा समय लगाए तो आपको काउंटर से ही टिकट खरीदना चाहिए. ऐसा इसलिए, क्‍योंकि काउंटर से खरीदा आपका टिकट अगर कंफर्म नहीं होता है और वेटिंग रह जाता है तो भी आपको यात्रा करने से कोई रोक नहीं सकता है.

आप इस वेटिंग टिकट को लेकर भी अपनी बोगी में यात्रा कर सकते हैं. अगर कोई सीट खाली रह जाती है तो आप टीटी से बात करके अपने लिए रिजर्व भी करा सकते हैं. इसके लिए आपको अलग से कोई पैसा देने की भी जरूरत नहीं, क्‍योंकि टिकट का पूरा पैसा तो आप पहले ही दे चुके हैं.

Indian Railway में Officers के पदों पर निकली शानदार भर्ती, जल्द करें आवेदन

जाने इस टिकट से कब तक कर सकते है सफर

काउंटर से खरीदा आपका टिकट सफर पूरा होने तक वैलिड रहता है. आप जब तक इसे खुद काउंटर पर जाकर कैंसिल नहीं कराते हैं, इस टिकट की वैलिडिटी यात्रा पूरी होने के समय तक बनी रहती है.

इसका मतलब है कि अगर आपने काउंटर से स्लिपर टिकट खरीदा है तो आप अपने वेटिंग टिकट पर किसी भी स्लिपर कोच में यात्रा कर सकते हैं. इसी तरह, काउंटर से खरीदा एसी टिकट भी यात्रा के समय तक वैलिड रहता है. यानी आप इस टिकट से किसी भी एसी कोच में यात्रा कर सकते हैं.

ये शर्त है काफी जरूरी

आपने काउंटर से अपने लिए टिकट खरीदा है तो जरूरी है कि यात्रा करते समय इसकी ओरिजनल कॉपी अपने साथ रखें. काउंटर से खरीदे टिकट की फोटोकॉपी या इससे जुड़ा एसएमएस यात्रा के समय मान्‍य नहीं होता है.

साथ ही आपको एक वैलिड फोटो आईडी भी दिखाना जरूरी होता है, अगर टीटी आपसे इसकी मांग करता है. काउंटर से खरीदे टिकट को आप ट्रेन छूटने के आधे घंटे बाद तक कैंसिल करा सकते हैं.

Railway News: जाने कैसे उठाए स्‍टेशन पर फ्री में मिल रहे हाई-स्पीड इंटरनेट का लाभ, जाने कैसे करे कनेक्ट?