Indian Share Market: Adani Wilmar में तेजी के साथ खुला शेयर मार्केट, Sensex फिसला

Sensex 151 अंक या 0.26 फीसदी फिसलकर 57,277 पर और Nifty 46 अंक या 0.27 प्रतिशत गिरकर 17,049 पर कारोबार कर रहा है
 

Business News: पिछले सप्ताह शुक्रवार को जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ Indian Share Market आज गिरावट के साथ ओपन हुआ. वैश्विक बाजारों के मिले-जुले संकेतों के बीच BSE Sensex और Nifty दोनों ही शुरुआती कारोबार में रेड कलर में ट्रेड कर रहे हैं.

Sensex 151 अंक या 0.26 फीसदी फिसलकर 57,277 पर और Nifty 46 अंक या 0.27 प्रतिशत गिरकर 17,049 पर कारोबार कर रहा है. बाजार शुक्रवार की तेजी को आज अपने शुरुआती कारोबार में बरकरार नहीं रख सका.

 

एशियाई मार्केट का हाल(Asian market condition)


हांगकांग का Hang Seng 0.98 फीसदी गिरा, जबकि जापान का Nikkei index 0.67 फीसदी चढ़ा है. उम्मीद से ज्यादा अमेरिकी महंगाई के आंकड़ों से आर्थिक विकास की चिंता बढ़ने के बाद वैश्विक निवेशकों के बढ़त पर बने रहने से एशियाई शेयर बाजारों में मिला-जुला रुख देखने को मिल रहा है. भारतीय शेयर बाजार की बात करें, तो सात
दिनों की लगातार गिरावट के शुक्रवार को मार्केट में चमक लौटी थी.

पिछले दिन की तेजी नहीं रह सकी बरकरार लगातार सात दिनों की गिरावट के बाद शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ
था. सेंसेक्स 1,016.96 अंक या 1.80 प्रतिशत उछलकर 57,426.92 पर बंद हुआ था. निफ्टी 276.25 अंक या 1.64 फीसदी चढ़कर 17,094.35 पर क्लोज हुआ था.

 

अडानी विल्मर में तेजी(Adani Wilmar rises)


अडानी विल्मर के शेयरों में तेजी देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में Adani Wilmar के शेयरों में हल्की तेजी आई और ये 1.10 अंक या 0.15 फीसदी चढ़कर 756.60 पर कारोबार कर रहा था.
बाकी अडानी ग्रुप के कई कंपनियों के शेयर रेड कलर में नजर आ रहे हैं. अडानी ग्रीन से लेकर अडानी पावर तक के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.

 

विदेशी निवेशकों ने की थी बिकवाली(Foreign investors had sold)

सितंबर लगातार दूसरा ऐसा महीना रहा था, जिसमें Foreign investors ने बिकवाली पर जोर दिया था. इस दौरान विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर मार्केट से 7,600 करोड़ रुपये से अधिक की निकासी की थी. डिपॉजिटरी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने सितंबर के महीने में 7,624 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की थी.
शुक्रवार को रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 0.50 फीसदी का इजाफा किया था. इसके बाद से शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली थी.