Upcoming IPO: नए साल में निवेशकों के लिए रोशनी का सौभाग्य
Upcoming IPO News: गुजरात की कंपनी का आईपीओ, 9 जनवरी को खुलेगा, नए साल में निवेश के लिए बेहद आकर्षक मौका
गुजरात की कंपनी ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन (Jyoti CNC Automation) का आईपीओ खुलने वाला है. यह आईपीओ 9 जनवरी को रिटेल निवेशकों के लिए खुल रहा है. ऐसे में अगर आप नए साल में इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग में निवेश के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको इसके डिटेल्स के बारे बता रहे हैं.
जानिए ज़रूरी डेट्स
गुजरात बेस्ड यह कंपनी आईपीओ के जरिए 1000 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर रही है. कंपनी का आईपीओ निवेशकों के लिए 9 जनवरी यानी मंगलवार को खुल रहा है. इसमें आप 11 जनवरी तक बोली लगा सकते हैं. कंपनी ने शेयरों के अलॉटमेंट के लिए 12 जनवरी 2023 की तारीख तय की है. इसके अलावा असफल निवेशकों को उनके पैसे 15 जनवरी को रिफंड कर दिए जाएंगे. वहीं सफल निवेशकों को डीमैट खाते में शेयरों 15 जनवरी को ट्रांसफर कर दिए जाएंगे शेयरों की लिस्टिंग 16 जनवरी को होगी. शेयर बीएसई (Share BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) पर लिस्ट होंगे.
क्या होगी कीमत
कंपनी ने आईपीओ से पहले अपने प्रति शेयर के प्राइस बैंड का भी ऐलान कर दिया है. ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन आईपीओ का प्राइस बैंड 315 से 331 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया गया है. इस आईपीओ में कंपनी ने निवेशकों के लिए 45 शेयरों का एक लॉट तय किया है. ऐसे खुदरा निवेशक कम से कम एक लॉट और अधिकतम 13 लॉट खरीद सकते हैं. ऐसे शेयरों में कम से कम 14,895 रुपये और अधिकतम 1,93,635 रुपये की बोली लगाई जा सकती है. इस आईपीओ में हाई नेट इंडिविजुअल के लिए 15 फीसदी, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (Qualified Institutional Buyer) सबसे ज्यादा 75 फीसदी और खुदरा निवेशकों के लिए 10 फीसदी रिजर्व कर दिया गया है. कंपनी के शेयर के फेस वैल्यू 2 रुपये प्रति शेयर है.
कैसे है GMP का हाल?
ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन के शेयर ग्रे मार्केट में 76 रुपये के GMP पर बने हुए हैं. ऐसे में अगर लिस्टिंग वाले दिन तक यह स्थिति बनी रहती है तो शेयर 22.96 फीसदी के प्रीमियम पर 407 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं. इस आईपीओ की खास बात ये है कि यह पूरी तरह से फ्रेश शेयर का आईपीओ है यानी इसमें एक भी शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए नहीं जारी किए जाएंगे. ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन एयरोस्पेस, मेडिकल और ऑटोमेशन डिफेंस जैसे कई क्षेत्रों में कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल यानी CNC मशीन को बनाती है. वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी ने 15.06 करोड़ रुपये का मुनाफा प्राप्त किया था. भारत के अलावा विदेशों में भी इसके कई ग्राहक हैं.
New Swan Multitech IPO: 11 जनवरी को खुलेगा आईपीओ, जीएमपी ने घटाई कीमत, कीमत 66 रुपये