Loan Tips : नहीं भरी गई EMI, तो ऐसे मिलेगी राहत 

Loan Tips : आज की खबर लोन लेने वालों के लिए बहुत काम की होने वाली है अगर आपने भी लोन ले रखा है और आपसे भी उसकी emi नहीं भरी जा रही तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसी अपडेट जिससे आपको बहुत फायदा मिलने वाला है नीचे जानिए लोन से जुड़ी यह टिप्स

 

Haryana Update : Loan लेने से हमे एक तरह की वित्तीय सहायता तो मिल जाती है, लेकिन आर्थिक हालत खराब हो जाने से कई बार व्यक्ति Loan का पैसा नहीं समय पर चुका नहीं पाता है। अगर आपने भी किसी वजह से Loan लिया है और आपको भी इसे चुकाने में परेशानी हो रही है तो आप परेशान न हों। आज हम आपको ऐसे तरीको के बारे में बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप आसानी से Loan के जाल से निकल सकते हैं।

1. आर्थिक कंडिशन के बारे में Bank से बात-


अगर आप समय से Loan नहीं चुका पाते हैं तो Bank Fine तो लगाते ही है और साथ मे ही Recovery Agent परेशान करते हैं। अगर आप EMI न चुका पाने की स्थिति में हैं तो अपने EMI के बोझ को कम करने के लिए सबसे पहले उस Bank से बात करें जहां से आपने Loan लिया है। 

अगर आपने Loan NBFC कंपनी जैसे Bajaj Finserv, Tata Capital, Kreditbee, Navi Finserv आदि से लिया है तो इनके भी कस्टमर केयर नंबर पर बात करके आप अपनी स्थिती के बारे में बता सकते है कि आपको Loan की EMI देने के लिए थोड़े वक्त की जरूरत है। बेहतर तो यही होगा कि आप ईमेल के जरिए अपनी परेशानी बताएं ताकि आपके पास उसका प्रूफ भी रहे। 


2. बची हुई Payment का रीस्ट्रक्चर -


आपने EMI की कुछ Payment पे कर दी है और अब आप कुछ समय के लिए EMI का भुगान नहीं कर पांएगे तो आप Bank से बात करके Loan की जो Payment बची हुई है उसे रीस्ट्रक्चर करवा सकते हैं। रीस्ट्रक्चर करवाने से Loan की EMI कम हो जाती है, लेकिन Loan चुकाने की समय-सीमा बढ़ जाती है। 

अगर आप Loan की बची Payment को रीस्ट्रक्चर करवाते हैं तो इससे से Bank को भी फायदा होता है। बैंकों को इसका यह फायदा होता है, क्योंकि उन्हें पहले के मुकाबले ज्यादा Payment मिलती है। इस वजह से Bank भी रीस्ट्रक्चर के लिए मना नहीं करते हैं।

3. Fine हटवाने के लिए Bank से बातचीत-


अगर आप Loan को देरी से चुकाते हैं तो आप पर Fine लग जाता है। वहीं, Loan की EMI चुकाने में 2-3 महीने से ज्यादा का समय होने पर भारी भPayment जुर्माने का भुगतान करना पड़ सकता है। अगर इतने समय में आप फंड जुटा लेते हैं तो आप Bank से इस बारे में बात करें जुर्माने को हटवा सकते हैं। कई Bank ग्राहकों की आर्थिक स्थिती को जानते हुए Bank पर से यह Fine हटा भी देते हैं।

DA Hike पर लगी मुहर, केंद्रीय कर्मचारियों को बढ़ेगा 20196 रुपये
4. बैलेंस को दूसरे Bank में ट्रांस्फर-


आप एक Loan को चुकता करने के लिए किसी दूसरे Bank से Loan लेने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। कई ऐसे Bank होते है जो कस्टमर के Loan को चुकता कर उन्हें नया Loan प्रोवाइड कराते हैं। हालांकि अमूमन Loan की Payment पहले वाले Loan से थोड़ी ज्यादा होती है। जैसे की मान लों कि आपके पास Loan की बची Payment 3 लाख रुपये है तो हो सकता है कि आप दूसरे जिस Bank से Loan ले रहे हैं वह 5 लाख रुपये का Loan दे दे। इससे पहले वाले Bank की बची Payment का डिमांड ड्राफ्ट दे दिया जाता है और बाकी बची हुई Payment को सीधे खाते में डाल दिया जाता है, लेकिन ऐसा करने से Loan की EMI में इजाफा हो जाता है

5. Loan के लिए करा लें सेटलमेंट -


अगर आपकी आर्थिक स्थिती बेहद खराब है और आप पूरे तरीके से Loan चुकाने में असमर्थ है। तो आप Bank से बात करके Loan का सेटलमेंट कर सकते हैं। यह प्रक्रिया ग्राहकों के लिए बेहद फायदेमंद है। इस प्रक्रिया में Bank Loan की बाकी बची पूरी Payment को नहीं लेते बल्कि बची हुई Payment का कुछ हिस्सा लेकर ही  Loan को बंद कर देते हैं। बची हुई Payment भी Loan लेने वाले और Bank के बीच बातचीत पर डिपेंड होगी। कई बार ऐसा भी होता है कि बची हुई कम का मात्र 15 प्रतिशत में भी सेटलमेंट हो जाता है, लेकिन सेटलमेंट कराने से आपके सिबिल स्कोर पर इफेक्ट पड़ता है।  

Agent के परेशान करने पर दर्ज कराएं शिकायत-


अगर आप समय पर Loan को नहीं चुकाते हैं तो कई बार Recovery Agent फोन करके परेशान कर देते हैं। अगर आपके साथ ही ऐसा ही हो रहा है और आपको भी Loan न चुका पाने के कारण Recovery Agent परेशान कर रहें है तो  इसकी शिकायत आप पुलिस में कर सकते हैं। नियमों के अनुसार कोई भी Bank या Recovery Agent सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक ही कॉल कर सकता है या घर/ऑफिस आ सकता है। हालांकि इसके लिए कोई भी Loan Agent धमकी नहीं दे सकता। अगर कोई Bank Agent ऐसा करता है तो ग्राहक इसकी शिकायत Bank या पुलिस से कर सकते हैं।