Loan Maafi: सरकार ने जारी कर दी लिस्ट, इन साढ़े 6 लाख किसानों के लोन होंगे माफ

Haryana Update : इनकी कर्ज माफी में 980 करोड़ की राशि दी गई है,कृषि मंत्री ने कहा कि ऋण माफी के लिए सभी प्रकार के राशन कार्ड (उजला राशन कार्ड सहित) योग्यता निर्धारित करने के लिए उपयोग किए जा सकेंगे
 

Haryana Update : उन्होंने किसानों से बैंकों में जाकर अपने खातों को आधार से लिंक करने की अपील की है। कोई तकनीकी परेशानी आने पर जिला स्तर पर कृषि पदाधिकारी से समाधान कराने का आश्वासन दिया।कृषि मंत्री बादल ने और साढ़े छह लाख किसानों की कर्ज माफी का ऐलान किया है।

उन्होंने कहा कि नौ लाख दो हजार603किसान कर्ज माफी के लिए चिह्नित किए जा चुके हैं। बैंक अभी तक पांच लाख61हजार33किसानों का डाटा अपलोड कर चुके हैं। उनमें से सरकार अभी तक दो लाख46हजार किसानों की कर्ज माफी कर चुकी है।

इनकी कर्ज माफी में980करोड़ की राशि दी गई है।कृषि मंत्री ने कहा कि ऋण माफी के लिए सभी प्रकार के राशन कार्ड (उजला राशन कार्ड सहित) योग्यता निर्धारित करने के लिए उपयोग किए जा सकेंगे। इस कार्य हेतु बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट को भी कार्यों में गति लाने के लिए लगाया जाएगा।

उन्होंने किसानों से बैंकों में जाकर अपने खातों को आधार से लिंक करने की अपील की है। कोई तकनीकी परेशानी आने पर जिला स्तर पर कृषि पदाधिकारी से समाधान कराने का आश्वासन दिया। बादल ने कहा कि झारखंड कृषि ऋण माफी योजना हमारी सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है।

इस योजना ने उन किसानों के चेहरे पर खुशियां बिखेर दी हैं,जो कर्ज के तले दबे हुए थे। हमारी सरकार नेबजटमें कर्ज माफी की घोषणा की थी और निरंतर हम इस योजना को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।