LPG Gas Cylinder उपभोक्तओं को मिली खुशखबरी, गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, मिल रहा है सिर्फ 524 रुपये की कीमत में
Haryana Update: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है। जो कि गैस उपभोक्ताओं के लिए काफी राहत भरी खबर है। इस समय गैस सिलेंडर 524 रुपये में मिल रहे है। जिसके बाद लोगों के चेहरे मे चमक दिख रही हैं।
524 रुपये का एलपीजी गैस सिलेंडर
आपको बता दें हर महीने की शुरुआत में तेल कंपनियों के द्वारा गैस सिलेंडर की कीमतों को जारी किया जाता है। यही कारण है कि आपको पता चलेगा कि किस राज्य में गैस सिलेंडर की लागत में कमी आई है। इसलिए लेख को पूरा पढ़ें। इस लेख में आपको पूरी जानकारी देने जा रहे हैं कि आपको कहां पर 524 रुपये में एलपीजी गैस सिलेंडर (lpg gas cylinder) मिल रहा है।
गैस सिलेंडर की सब्सिडी को करें चेक
आपको बता दें आपको LPG डेट नामक गैस सिलेंडर की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। जहां पर गैस सिलेंडर पर प्राप्त होने वाली सब्सिडी को चेक कर सकते हैं।
कैसे सस्ते में खरीदें एलपीजी गैस सिलेंडर
सबसे पहले , अधिकारित वेबसाइट https://www.mylpg.in/ पर जाइए वहाँ आपको तीन गैस सिलेंडरों (three gas cylinders) के नाम दिखाए जाएंगे।
आपका सिलेंडर कनेक्शन जिस गैस कंपनी से है, उसके नाम पर क्लिक करें।
इसके बाद स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा. वहाँ आप फीडबैक (feedback) विकल्प को चुन सकेंगे। इसके बाद ग्राहक सेवा पृष्ठ खुलेगा।
यहां पर LPD ID और मोबाइल नंबर भरना होगा।
यहां पर LPG से रिलेंटेड जानकारी खुलकर समाने आ जाएगी।
tags: गैस सिलेंडर, gas cylinder, Gas Cylinder news, LPG, lpg gas, LPG gas consumers, Lpg Gas Cylinder,LPG Price, LPG Cylinder Price, commercial LPG prices, Delhi Commercial LPG Cylinder Price Live Updates,lpg price, LPG PRICE HIKE, LPG Cylinder, Commercial LPG Cylinders,एलपीजी गैस सिलिन्डर,