नहीं आएगा नया Pay Commission, सरकार इस फार्मूले से बढ़ाएगी तनख्वाह 

अगर आप भी एक केंद्रीय कर्मचारी है तो यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की होने वाली है आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक खास खबर अब अब सरकार ने आप पे कमीशन नहीं लेकर आएगी बल्कि सरकारी कर्मचारियों की सैलरी इस तरीके से बढ़ेगी जानिए यह फार्मूला

 

8th Pay Commission Update : देश में बढ़ती महंगाई को देखते हुए Employee कयास लगा रहे हैं कि सरकार इस आगामी बजट में 8वें वेतन आयोग को लेकर कोई घोषणा कर सकती है। अब 7वां वेतन आयोग भी इस साल के अंत में 31 दिसंबर 2025 को खत्म हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि अब 8वां आयोग कर्मचारियों की सैलरी तय करने के लिए नहीं आएगा, बल्कि अब सरकार की ओर से कर्मचारियों की सैलरी तय करने के लिए New Formula लाया जाएगा। आइए जानते हैं इस बारे में ताजा अपडेट।


बेसिक सैलरी बढ़ाने की है योजना-

7th pay commission का गठन 2016 में हुआ था. 7th pay commission में सैलरी में बढ़ोतरी फिटमेंट फैक्टर के हिसाब से तय की गई थी. जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि अब कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने के लिए New Formula लाया जाएगा, जिसके तहत केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी हर साल रिवाइज की जाएगी. इसके अलावा हर साल बेसिक सैलरी बढ़ाने की योजना है.


जानिए क्या है ये New फॉर्मूला?

आपको बता दें कि कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने के लिए आयक्रियोड Formula पर विचार किया जा सकता है. इस नए फॉर्मूले पर काफी समय से चर्चा हो रही है. फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूनतम बेसिक सैलरी फिटमेंट फैक्टर के आधार पर तय होती है और महंगाई भत्ते में साल में दो बार बदलाव किया जाता है. लेकिन अब बेसिक सैलरी में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. जानकारों के मुताबिक बताया जा रहा है कि अब सैलरी में बढ़ोतरी उनके प्रदर्शन (परफॉर्मेंस लिंक्ड इंक्रीमेंट) के आधार पर होगी.

DA Hike: महंगाई भत्ता हुआ तय, केंद्रीय कर्मचारियों के भत्ते में 20196 रुपये की बढ़ोतरी


सभी कैटेगरी के कर्मचारियों को मिलेगा बराबर लाभ-

महंगाई दर, जीवन-यापन लागत के आधार पर हर साल वेतन में बढ़ोतरी की जाएगी। अब इस फॉर्मूले के तहत इनका वेतन भी निजी क्षेत्र की कंपनियों के कर्मचारियों की तरह तय होगा। इस फॉर्मूले  को लाने का सरकार का मकसद समानता लाना है, ताकि सभी कैटेगरी के कर्मचारियों को बराबर लाभ मिल सके। हालांकि, सरकार ने अभी तक इस मामले में ऐसे किसी प्रस्ताव की पुष्टि नहीं की है। फिलहाल सभी कैटेगरी के वेतन में ग्रेड-पे (ग्रेड पे नियम) के हिसाब से बड़ा अंतर है। लेकिन, New Formula आने के बाद इस अंतर को खत्म करने की कोशिश की जा सकती है।


इस वजह से बन सकता है New फॉर्मूला-

फिलहाल सरकार वेतन आयोग से अलग वेतन बढ़ाने के फॉर्मूले पर विचार कर रही है। हर पे-ग्रेड में Employee से लेकर अधिकारी तक शामिल हैं। लेकिन इनके वेतन (वेतन गणना) में बड़ा अंतर होता है। वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी का कहना है कि इसके पीछे सरकार का मकसद केंद्रीय कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाना है। वैसे तो इस नए फॉर्मूले का सुझाव अच्छा है, लेकिन सरकार ने अभी तक इस बारे में कोई घोषणा नहीं की है और न ही इस तरह के किसी फॉर्मूले पर अभी चर्चा हुई है। जानकारी के मुताबिक 8वें वेतन आयोग पर क्या अंतिम फैसला होगा, इस बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

महंगाई को देखते हुए दिया जाएगा वेतन- 

जानकारों का कहना है कि 7th pay commission की सिफारिशों के समय आयोग के सदस्यों ने कहा था कि वेतन आयोग के अलावा कर्मचारियों के वेतन संशोधन के लिए कोई New उपाय सोचना होगा। इस वजह से वेतन ढांचे को नए फॉर्मूले पर ले जाने की जरूरत है, ताकि कर्मचारियों के वेतन में समय-समय पर बढ़ोतरी होती रहे और कर्मचारियों के जीवन-यापन के खर्च को ध्यान में रखते हुए वेतन तय हो। कर्मचारियों को इस बढ़ती महंगाई को देखते हुए वेतन दिया जाना चाहिए। आयक्रॉयड Formula देने वाले शख्स का कहना है कि आम आदमी की जरूरतों और महंगाई को देखते हुए कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी की जानी चाहिए। बताया जा रहा है कि फिलहाल सरकार इस फॉर्मूले पर विचार कर रही है और इस पर फैसला होना बाकी है।