Onion Price Hike: हरियाणा में एकदम आसमान पर पहूँचे प्याज के दाम, जानें क्या है आज का भाव

Onion Price Hike: हरियाणा में प्याज की कीमतों ने लोगों को रोने लगे हैं। प्याज की कीमतों में काफी वृद्धि देखने को मिल रही है। प्याज के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। अब प्याज 70 से 75 रुपये प्रति किलो मिलता है।
 

Onion Price Hike: हरियाणा में प्याज की कीमतों ने लोगों को रोने लगे हैं। प्याज की कीमतों में काफी वृद्धि देखने को मिल रही है। प्याज के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। अब प्याज 70 से 75 रुपये प्रति किलो मिलता है। 
पानीपत में प्याज की कीमत भी बढ़ने से लगभग आधी रह गई है। 10 दिन पहले, पानीपत सब्जी मंडी में थोक प्याज की कीमत 24 से 26 रूपए प्रति किलो थी, लेकिन अब 50 से 56 रूपए प्रति किलो हो गई है। लेकिन प्याज को रिटेल में 70 से 75 रूपए प्रति किलो दिया जाता है।

Latest News: February's Crop: फरवरी में इन फसलों की होती है बुआई, जानें पूरी डिटेल

पानीपत सब्जी मंडी में पहले प्याज की 25 टन वाली बारह से पंद्रह गाड़ियां रोजाना आती थीं, लेकिन भाव बढ़ने से इनकी संख्या भी घटकर अब पांच से छह पर पहुंच चुकी है।

नई फसल आने पर कीमतें घटेंगी: रविंद्र खत्री आढती, पानीपत सब्जी मंडी में प्याज के थोक विक्रेता, ने बताया कि मध्यप्रदेश के रतलाम और सोयत से अभी प्याज आ रहा है और राजस्थान के अलवर से स्टॉक वाला प्याज आ रहा है। 

दीवाली के बाद अलवर में नए प्याज आने लगेंगे। जबकि गुजरात के भावनगर और महुआ में दिसंबर में प्याज आना शुरू होगा। नए प्याज आने पर कीमतें कम होंगी, उन्होंने कहा। 

हालांकि सरकार ने प्याज का भाव बढने पर रोक लगाने को लेकर इसी वर्ष 19 अगस्त को प्याज के निर्यात करने पर 40 फीसदी निर्यात शुल्क लगाया गया था लेकिन प्याज के भाव पर बढने से नहीं रूक पाया।