Amul milk Price: अमूल दूध के दाम में हुई बढ़ोतरी,आम आदमी महंगाई का बड़ा झटका

Haryana Update : इसके साथ ही भैंस के दूध के दाम में 4 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है, वहीं, अब 34 रुपए प्रति 500 ​​एमएल के भाव से बिकेगा
 

Haryana Update : जैसे ही अप्रैल का महीना शुरू हुआ आम आदमी को महंगाई का बड़ा झटका दे दिया गुजरात में अमूल दूध ने एक बार फिर अपने दूध की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है l

अमूल दूध को लेकर आई बड़ी खबर जिसमें गुजरात में अमूल दूध ने कीमत और बढ़ा दी है जिससे जनता पर और भार बढ़ गया है

 इसके साथ ही अमूल ताजा, शक्ति, टी स्पेशल, काउ मिल्क, चा माजा, स्लिम एंड स्ट्रीम, ए टू काउज मिल्क, बफेलो मिल्क समेत ब्रांड्स के दाम अब दो रुपए बढ़ा दिए गए हैं। 

ये नई कीमतें आज यानी शनिवार से लागू हैं। नई कीमतों के हिसाब से अमूल गोल्ड 64 रुपए, अमूल शक्ति 58 रुपए प्रति लीटर और अमूल ताजा 52 रुपए प्रति लीटर बिकेगा।


गौरतलब है कि बीते छह महीने में यह दूसरी बार है जब अमूल ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की है। इससे अब सबका बजट गड़बड़ाता नजर आ रहा है। 

बता दें कि अमूल ब्रैंड्स के दाम छह महीने में दूसरी बार बढ़े है। गुजरात से पहले पूरे देश में दूध की कीमतें दो रुपये तक बढ़ चुकी है। उधर, अमूल डेयरी ने दूध की खरीद में पशुपालकों को 20 रुपये प्रति किलो

फैट की दर से मूल्य वृद्धि करने का फैसला किया। ऐसे में अब पशुपालकों को 800 रुपए से बढ़ाकर 820 रुपए प्रति किलो वसा का भुगतान किया जाएगा। साथ ही दूध भरने वाले सदस्यों को दुर्घटना बीमा देने की भी घोषणा की। 

गुजरात में अमूल दूध के दाम में बढ़ाने के बाद कंपनी ने बयान जारी किया है। उनका कहना है कि पिछले कुछ महीनों में दूध के उत्पादन और लागत में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।


बीते कुछ महीनों में जानवरों के चारे की कीमतों में 13 से 14 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। इसके बाद किसानों की लागत मूल्य में तेजी से इजाफा हुआ है। अब राज्य में कंपनी ने दूध की कीमतों में इजाफे का फैसला किया है।