Petrol Diesel Rate: पेट्रोल डीजल के दामों मे हुई हलचल, पटना सहित जाने 4 महानगरों मे पेट्रोल डीजल के दाम, जानिए नई लिस्ट

भारत मे पेट्रोल डीजल के दामों में हर सुबह 6 बजे परिवर्तन किया जाता है। दिल्‍ली-मुंबई जैसे देश के चारों महानगरों में आज भी पेट्रोल-डीजल के रेट स्थिर है।

 

Haryana Update News: आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कच्चे तेल के दामों में लगातार कटौती दिख रही है। WTI क्रूड 2 फीसदी की गिरावट के साथ 80.89 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है। ब्रेंट क्रू़ड 85.23 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। कुछ राज्यों व शहरों में ईंधन को परिवर्तित करके किमतो में गिरावट और वृद्धि दिखी है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की नई किमतें बता दिए बै। MP में पेट्रोल 0.25 पैसे प्रति गिरा है। महाराष्ट्र में 0.23 पैसे प्रति लीटर है। UP में पेट्रोल के दाम में 0.21 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। 

Petrol-Diesel Rate: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी बदलाव, टंकी फुल कराने से पहले जरूर जान लें आज की नई कीमतें

4 महानगरों में दाम
आपको बता दे कि मुंबई में पेट्रोल 106.31  डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है,दिल्ली में पेट्रोल 96.72 डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है,चेन्नई में पेट्रोल 102.63  डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है,कोलकाता में पेट्रोल 106.03 डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है। 

इन शहरों में हुई तबदीली

आफको बता दे कि गाजियाबाद में 96.58 डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर है, नोएडा में पेट्रोल 96.59 डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर है, पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10  डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर है,पटना में पेट्रोल 107.24 डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर है,लखनऊ में पेट्रोल 96.57 डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर है। 

Petrol Diesel Rate: UP में तेजी से बढी पेट्रोल-डीजल की कीमत, MP में भारी गिरावट, जानिए आज के नए भाव

जाने रेट कब होते है जारी
आपको बता दे कु पूरे भारत में पेट्रोल डीजल के दाम में हर सिबह 6 बजे परिवर्तन होता है और नई किमते बताई जाती दै। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और सभी मूल्यों को जोड़ने के बाद इनके दाम दोगुना हो जाते है। इसिलिए हमें पेट्रोल-डीजल को ऊंची किमत देकर खरीदना पड़ता है।