Ganga Buffalo : कीमत लाखों में, ये भैंस हर महीने कराती है 60,000 की कमाई
 

Haryana Update : गंगा नाम की मुर्रा भैंस इन दिनों चर्चा में हैं. इस भैंस 1 दिन में 31 लीटर दूध देकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है, इससे पहले भी ये भैंस कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा चुकी है
 

Ganga Buffalo : ग्रामीण क्षेत्र के लोग पशुपालन से खूब कमाई कर रहे हैं। देश में ऐसी बहुत सी भैंसे हैं जो हर महीने लाखों में मुनाफा कराती है। आज हम आपको एक ऐसी ही भैंसे के बारे में बताने वाले हैं जो 31 लीटर दूध के दिन में देकर कई बड़े रिकॉर्ड कायम कर चुकी है।

इस भैंस की कीमत 15 लाख रुपये की लग चुकी है. हरियाणा के हिसार जिले के रहने वाले किसान जयसिंह व उनकी पत्नी बीता इस भैंस के मालिक है. अब वह इसके जरिए नेशनल और इंटरनेशनल रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं.

हर महीने 60 हजार का मुनाफा

किसान जय सिंह ने बताया कि मुर्रा नस्ल की उनकी भैंस ने 1 दिन में 31 किलो 100 ग्राम दूध देकर पंजाब व हरियाणा के लिए इस साल रिकॉर्ड बनाया है. राष्ट्रीय डेयरी में गंगा ने प्रथम स्थान हासिल किया है.

इस अवसर उन्हें 21 हजार रुपये की ईनाम देकर सम्मानित किया गया है. गंगा भैंस हर महीने 60 हजार रुपये का दूध देती है

Also Read This News : Business idea : इस बिजनेस से कर सकते हैं मोटी कमाई, 250 में बिकेगी 150 की चीज 

गंगा भैंस की इस तरह की जाती है देखभाल

जय सिंह की पत्नी बीटा बताया कि इस समय गंगा की आयु 15 साल है. जब यह भैंस गंगा 5 साल की थी तब उसे खरीद कर लाए थे. गंगा एक दिन में 13 किलो फीड और दो किलो गुड़ खिलाया जाता है.

इस भैंस को अलग-अलग तरह के खनिज मिश्रण दिए जाते है, भैंस को तीन किलोग्राम सूखा तुडा, 8 से 10 किलो हरा चारा दिया जाता है. हर पांच घटे के बाद भैंस को पानी पिलाया जाता है.

वर्ष दूध का रिकॉर्ड बनाया स्थान

2015-    26 किलो 306 ग्राम     हिसार
2015-   25 किलो 2093 ग्राम    हिसार
2016-   21 किलो 716 ग्राम      हिसार
2017-   26 किलो 900 ग्राम      हिसार सीआईआरबी
2019-   26 किलो 118 ग्राम      जुगलाम मेले में
2020-   26 किलो 800 ग्राम      सोरखी एचएचडीबी
2020-   26 किलो 357 ग्राम      हिसार
2021-   25 किलोग्राम              पंजाब
2021-   27 किलो 330 ग्राम      सोरखी
2023 - 31 किलोग्राम करनाल  एनडीआरआई

ये भैंसें भी बना चुकी है ये रिकॉर्ड

इससे पहले हरियाणा निवासी सुखबीर सिंह की भैंस 2019 में सरस्वती 33  किलोग्राम दूध देने का रिकॉर्ड बना चुकी है. 2014 में बुडा खेडा के नरेश बुडाक की भैंस रेशमा 31 किलो 113 ग्राम  दूध देने का रिकॉर्ड बना चुकी है.

Also Read This News : HDFC Bank Personal Loan Scheme: सिर्फ 2 मिनिंट मे 5 लाख रुपये का ले सकते हो पर्सनल लोन, जानिए कैसे?

पशुपालक जय सिंह चाहते हैं कि दूध देने के मामले गंगा के लिए नाम इडिया बुक आफ रिकॉर्ड में दर्ज हो जाए.