RBI Announcement: RBI की तरफ से ₹2000 के नोट को लेकर जारी हुआ बड़ा आदेश! यहा देखे पूरी जानकारी

2000 Rupees Note Exchange:आप सभी को तो पता ही होगा कि सर्कुलेशन से बाहर किए गए 2000 रुपए के नोट को जमा करने का समय समाप्त हो गया है। इसको लेकर अप्रैल 2023 में, RBI ने घोषणा की और छह महीने, यानी 30 सितंबर तक का समय भी दिया था।

 

Haryana Update: 2000 रुपए के नोट की तो अब बात ही समाप्त हो गई है। ये नोट गायब हो गया है। इसे प्रणाली से बाहर कर दिया गया है। इसे अब किसी भी तरह के भुगतान में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। RB) ने कहा था कि इसे बैंकों में 30 सितंबर तक जमा कराया जाए। बाद में इसके लिए समय को 7 अक्टूबर तक बढ़ाया गया था। लेकिन, अगर आप अभी भी इसको जमा नहीं कर पाए हैं, आपके लिए एक और अवसर आया है। अब अभी भी इसको बदला सकते है।

अभी भी है मार्केट में है 12000 करोड़ रुपए

आपको पता होगा कि सर्कुलेशन से बाहर हुए 2000 रुपए के नोट को जमा करने का समय समाप्त हो गया है। अप्रैल 2023 में, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने घोषणा की और छह महीने, यानी 30 सितंबर तक का  इसके लिए समय भी दिया गया था। लेकिन बाद में इसे एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया था। रिजर्व बैंक की सूचनाओं के अनुसार, 7 अक्टूबर तक 12000 करोड़ रुपए मूल्य के 2000 रुपए के नोट अभी भी सिस्टम  है। ये नोट अभी तक बाजार में हैं। ऐसे हालात में भी इन्हें जमा कराया जा सकता है। वही आपके पास अगर ये नोच है तो, आप इन्हे जमा करा सकते है।

बैंकों में नहीं मिलेगी ये सुविधा

बता दें कि सिस्टम में 2.56 लाख करोड़ रुपये के 2000 नोट थे। लेकिन काफी ज्यादा नोट सिस्टम में वापस आ गया है। लेकिन एक हजार करोड़ रुपए के नोट अभी तक वापस नहीं आएर हैं। लेकिन बचे पैसे नष्ट नहीं हुए हैं। इनका कोई भी व्यापार नहीं हो सकता, लेकिन ये बदलाए जा सकता है। आरबीआई ने पहले ही घोषणा की थी कि समय समाप्त होने के बाद बैंकों को नोटों को बदलने की अनुमति नहीं मिलेगी।

जाने कहा जमा कराए ₹2000 के नोट?

आपको पता होगा कि आरबीआई ने अनुमति दी थी कि इन नोटों की आखिरी तारीख बितने के बाद इनको बैंक के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में जमा कराया जा सकता है।

जाने कहा बदलाए ये नोट?

आपको बात दे कि Reserve Bank of India के 19 क्षेत्रीय कार्यालय हैं, जो की इन जगहो पर है: अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहटी, जयपुर, हैदराबाद, जम्मू, बंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुअनंतपुरम। 

Tags: RBI Governor Shaktikanta Das, RBI News, 2000 Rupees Note, 2000 Note Ban, 2000 Rupees, 2000, 2000 Rupees Note Exchange,  RBI news in Hindi, RBI Announcement, RBI Announcement News in Hindi, Trending News, Breaking News, RBI Governer Announcement, RBI Governer News in Hindi, RBI Governer News, Business News, Business News in Hindi, Bank News, Trending News, Trending News in Hindi, Haryana Update, RBI Action on Bank, RBI action News, RBI Bank Ban Action, आरबीई खबर, आरबीआई की नई खबर, आरबीआई ने कर दिया बैंक को रद्द, बैंक की खबर, हिन्दी खबर, आरबीआई, आरबीई न्यूज