RBI News: RBI ने 500 रुपये के नोट को लेकर जारी किया ये बड़ा आदेश, समय रहते देख ले पूरी जानाकरी
RBI Announcement:आपको तो पता ही होगा कि RBI नकली नोटों को लेकर लगातपर ग्राहको को आगाह करता रहता है। इसी के साथ ये इसके लिए नए-नए तरीके ढूंढते रहते हैं। वही इसको लेकर बहुत सी बार सोशल मीडिया पर दावे भी होते रहते है। वही अभी एक 500 रुपये के नोट को नकली बताया जा रहा है।
Haryana Update: आपको पता होगा कि 2016 में आरबीआई ने पुराने 500 के नोटो को बंद कर दिए था और इसी के बाद से नए नोट भी जारी हुए थे। वही उस दौरान उन्होने ये भी बताया था कि इन नोटो को सुरक्षा को देखते हुए बनाया गया है, ताकि नकली संस्करण को हटाया न जा सके। वही इसके बाद भी लोगो का मानना है कि एक नया 500 रुपए का नकली नोटा आया हुआ है।
आपको बता दे कि इस बारे में सोशल मीडिया पर हंगामा काफी बढ़ गया है और इसी कारण आरबीआई क बीच में आना पड़ा है। तो इसपर आरबीआई ने बताया है कि पुराने नोटो को बंद करने के बाद नए स्टार ब्रांड वाले नोट जारी हुए थे।
आपको बता दे कि आरबीआई ने बताया है कि पुराने नोट बंद होते ही नई सीरीज के नोट जारी हुए थे। वही आपको बता दे कि कुछ नोट बचे थे, और उन्में पुराने नंबरों की एक शृंखला भी थी।
आपको बता दे कि ऐसे नोटों से ही बचाने के लिए ये नए तारे वाले श्रृंखला संख्या को जोड़ा गए था। आपको बात दे कि इन स्टार सीरीज़ वाले नोटो को वैश्विक स्तर पर जारी सर्वोत्तम प्रथाओं के आधार पर किया गया हैं।
आपको बता दे कि ये नोट का एक विशेष प्रतीक है और इसी के सात इस चिन्ह वाले सारे नोट सही है। वही आरबीआई ने बताया है कि महात्मा गांधी श्रृंखला के नए नोट 'ई' से शुरू होते हैं, और इसी के साथ कुछ नोटों '*' से जोड़ा गया है। आपको बता दे कि पहले वाले 10 रुपये, 20 रुपये, 50 रुपये और 100 रुपये के नोटों में भी ऐसे ही सितारों वाले विशेष अक्षर शामिल थे।
आपको बात दे कि कुछ ग्राहको ने ये भी बताया है कि इन नोटो को बैंकों ने भी लेने से इनकार कर दिया है। वही इसके बाद से सोशल मीडिया पर तो बवाल मच गया है और इसी के साथ सभी ग्राहक अपनी-अपनी कहानी बताने लगे।
वही एक ग्राहक की देखे तो उसने बताया है कि इंडसइंड बैंक ने इन नोट लेने से भी मना कर दिया है। वही ऐसी एक पोस्ट सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है, वही इससे काफी बवाल मचा है, वही इसके बारे में कुछ गलत बता रहे है तो कुछ इसे सही बताकर अपनी कहानियां सुना रहे है।
RBI News : रद्दी के भाव में बिकेंगे ये नोट, RBI गवर्नर ने बैन लगाने की कर दी घोषणा